Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ के प्रसिध्द जसगीत गायक इकबाल खान के जगराता कार्यक्रम मैनपुर में उमड़ा जनसैलाब

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी के प्रसिध्द जसगीत गायक इकबाल खान ने जबरदस्त कई जसगीत प्रस्तुत कर हजारों दर्शकों का मन मोह लिया।

रात 08ः30 बजे प्रारंभ हुए कार्यक्रम देर रात चला और बड़ी संख्या में श्रद्धालु जगराता कार्यक्रम में शामिल हुए माता शेरावाली की जयकारों से पुरा नगर गुंज उठा। इस मौक पर प्रमुख रूप से ग्राम के झांकर किशन नागेश, सरपंच बलदेव राज ठाकुर, थानुराम पटेल, दिलवर पटेल, सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, गोविंद पटेल, गौतम सेन, कांति पटेल, हरिश्वर पटेल, पवन पटेल, उत्तम पटेल, दीपक यादव, भोला जगत, सीताराम पटेल, दिनेश सचदेव, खन्ना रामटेके, डोमार पटेल, धनेश्वर पटेल,लखन साहू, शेख हसन खान, हरेन्द्र कुटारे, डोमार पटेल, पारस सिन्हा, हिमांशु रामटेक,ढोलू, बल्लु ध्रुव गुलशन साहू,प्रियास साहू,नरेश सिन्हा,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।