Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बाहुडा जात्रा अमलीपदर में श्रद्धालुओं की जन सैलाब उमड़ा, महाप्रभु भगवान जगन्नाथ पहुंचे मंदिर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • निशान ढोल बाजे डीजे के धून पर थिरके भक्त श्रद्धालु , बोल कालिया के जयघोष से गूंजा क्षेत्र

गरियाबंद। गरियाबद जिले के मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम अमलीपदर में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। आज बुधवार आषाढ़ शुक्ल दशमी को भगवान जी का प्रात काल वेद मंत्रों से पूजा अर्चना किया गया। 10 बजे महाप्रभु को 56 भोग अर्पित किया गया।  महाप्रभु जी के महाप्रसाद को सभी भक्तों को वितरण किया गया। 12 बजे से महाप्रभु के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। शाम चार बजे श्रीमद्भागवत पुराण, श्री बलराम जी और मां सुभद्रा नंदीघोष में रथारूड़ हुए। फिर महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी अपने भक्तों के बीच लीला करते आनंद के साथ श्री जगन्नाथ जी रथारूड़ हुए । भक्तों ने बोल कालिया और हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा।

संकीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन करते रथ के आगे आगे गांव प्रमुख देवी देवता रथ के साथ साथ चलने लगे और डीजे के धून में युवा वर्ग थिरके अमलीपदर नगर मार्ग में समस्त गांववासी अपने घर के आंगन में दीप रंगोली सजाकर भगवान का स्वागत किये। मंदिर पहुंचने पर मां महालक्ष्मी जी ने श्री जगन्नाथ जी को श्री मंदिर में प्रवेश करने मना किया।

वहीं बलराम जी और मां सुभद्रा को प्रवेश के लिए नहीं रोका फिर महालक्ष्मी जी और महाप्रभु में कलह हुआ तत्पश्चात श्री जगन्नाथ जी समर्पित हुए तो महालक्ष्मी जी प्रसन्न होकर फिर कालिया प्रभु ने मिठाई खिलाकर प्रेम पूर्वक श्री मंदिर प्रवेश किया गयाा। फिर निज रत्न सिंहासन में भगवान विराजमान हुए और पडित युवराज पांडेय जी ने महाबाहु की आरती स्तुति किया और भक्तों को प्रसाद वितरित किए गये।