मैनपुर क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने केलिए लगने लगी भीड़
- जनपद पंचायत मैनपुर क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने 16 सेंटर बनाए गये, और नोडल अधिकारियाें की गई नियुक्ति
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डाॅ खूबचन्द्र बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एंव मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के गरियांबंद जिले के विकासखण्ड मैनपुर जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत 16 सेंटर बनाए गये है। और नोडल अधिकारियाें की नियुक्ति भी की गई है इस सबंध में जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव ने बैठक लेकर सभी ग्राम पंचायत के सचिवों को निर्देश दिया है। कि कोई भी इस योजना से वंचित न रहे सभी का आयुष्मान कार्ड समय सीमा के भीतर बनाया जाए कार्य में कोई भी प्रकार की लापरवाही होने पर सीधे कार्यवाही किये जाने की बात कही गई है।
जनपद पंचायत मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार एक मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य येाजना डाॅ खूबचन्द्र बघेल स्वास्थ्य योजना अंतर्गत आपके द्वार आयुष्मान अभियान के दौरान समस्त पात्र हितग्राहियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।
उक्त कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र च्वाईस सेंटर में सम्पन्न होना है साथ ही मैनपुर विकासखण्ड में 16 सेंटर बनाये गये है और बकायदा नोडल अधिकारी भी नियुक्ति किया गया है।
1 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर में ग्राम कुल्हाडीघाट, जाडापदर, जिडार, देहारगुडा, तुहामेंटा, दबनई, गोपालपुर, बोईरगांव, मैनपुरकला, मैनपुरखूर्द, हरदीभाठा, भाठीगढ, छोटेगोबरा, तौरेंगा, जांगडा, इदागांव, अमाड, साहेबिनकछार, कोयबा, शोभा, गोना, अडगडी, गौरगांव, गरहाडीह, कोकडी, भुतबेडा एंव कुचेंगा । 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झरगांव में ग्राम तेतलखुंटी, झरगांव, साल्हेभाठा, बुरजाबहाल। 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरमाल में ग्राम मटिया, उरमाल, भेजीपदर। 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमलीपदर में ग्राम नवापारा, अमलीपदर, गोढियारी, उसरीजोर। 5 च्वाईस सेंटर छैलडोंगरी में ग्राम कांडेण्डेकेला, गोलामाल, छैलडोंगरी, 6 च्वाईस सेंटर कोदोभाठा में ग्राम कोदोभाठा, खरीपत्थरा। 7 च्वाईस सेंटर उरमाल में ग्राम उरमाल। 8 च्वाईस सेंटर सरगीगुडा में ग्राम केकराजोर, सरगीगुडा। 09 च्वाईस सेंटर मुचबहाल में ग्राम खजूरपदर, मचुबहाल, ढोढर्रा, धोबनमाल। 10 च्वाईस सेंटर गोहरापदर में ग्राम गोहरापदर, मदांगमुडा, धारनीधोडा, चलनापदर। 11 च्वाईस सेंटर भैसमुडी में ग्राम भैसमुडी। 12 च्वाईस सेंटर अमलीपदर में ग्राम बिरीघाट, ग्राम दाबरीगुडा, ग्राम डेेडूपदर, ग्राम अमलीपदर, ग्राम गुरजीभाठा अ। 13 च्वाईस सेंटर सरनाबाहल में ग्राम सरनाबाहल, ग्राम चिखली, ग्राम घुमरापदर, ग्राम धनोरा। 14 च्वाईस सेंटर खोखमा में ग्राम खोखमा, ग्राम सिहारलट, ग्राम बुढगेलटप्पा, ग्राम फरसरा, ग्राम सगडा, डुमाघाट सरईपानी। 15 च्वाईस सेंटर झरगांव में ग्राम झरगांव, ग्राम बजाडी, गुरजीभाठा टी एंव च्वाईस सेंटर में ग्राम मुडगेलमाल, कुहीमाल एंव मुडागांव के ग्रामीण आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क में कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान की गई है।