Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सीआरपी एफ एफ का मुख्य उददेश्य ग्रामीण भय मुक्त जीवन यापन करें : कमांडेट विजय कुमार सिंह

1 min read
  • शिविक एक्शन कार्यक्रम में गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल भी पहुंचें
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सी.आर.पी.एफ एफ /65 बटालियन कुल्हाडीघाट द्वारा आज गुरूवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर से दुरस्थ वनांचल कैम्प कुल्हाडीघाट में शिविक एक्शन प्रोग्राम का आयेाजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ वाहनी कमांडेट विजय कुमार सिंह एंव गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल,डिप्टी कमांडेट रविन्द्र सिंह, डाॅ जाॅन निलम द्विवेदी, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम , सरपंच धनमती सोरी, के द्वारा किया गया इस अवसर पर एफ 65 बटालियन की परिचालनिक क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव कुल्हाड़ीघाट, मैनपुर, भाताडिग्गी, ताराझर नारीपानी, कंवरआमा, भालूडिग्गी , बेसराझर, गोैरवमुंड, कठवा, चारडीह, देवडोंगर लगभग एक दर्जन ग्रामों के सैकड़ाें विशेष पिछडी जनजाति कमार आदिवासी एंव क्षेत्र ग्रामीणों द्वारा हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा अनेक कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया।

इस दौरान शिविक एक्शन प्रोग्राम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेट विजय कुमार सिंह ने कहा कि इस दुरस्थ वनांचल क्षेत्र में आज सी.आर.पी.एफ एफ के द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य उददेश्य आमजनता एंव पुलिस बल के बीच आपसी मैत्री संबध स्थापित करना है।

क्षेत्र के ग्रामीणाें को कोई भी प्रकार के परेशानी हो तो ग्रामीण सीधे हमसे सम्पर्क करें हम तरह के सहयोग ग्रामीणाें को करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में शिक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए सबको मिलकर कार्य करना है। हमारे बच्चों को अच्छा शिक्षा मिलेगा तो निश्चित रूप से इस क्षेत्र का तो विकास होगा साथ ही पुरे प्रदेश व देश में इनका विशेष योगदान मिलेगा।

उन्होंने आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को प्रति आभार भी व्यक्त किया साथ ही अंत में आभार व्यक्त करते हुए 65 बटालियन के कमाण्डेंट विजय कुमार सिंह द्वारा नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों के संबंध में अवगत कराते हुए आस-पास के ग्रामीणों को भयमुक्त जीवन यापन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं साथ ही उन्होंने कुल्हाड़ीघाट में तैनात सी आर पी एफ एफ/65 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए स्थानीय ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए अनेक योजनाए संचालित किया जा रहा है जिसका लाभ ग्रामीण ले – कलेक्टर निलेश क्षीरसागर

गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने कहा कि आज सी.आर.पी.एफ एफ के द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसका लाभ इस क्षेत्र के ग्रामीणों को तो मिलेगा ही। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता और पुलिस के बीच मैत्री संबध स्थापित होगा। उन्होंने क्षेत्र से पहुंचे लोगों से अपील किया कि, यहा पुलिस के जवान आपके सेवा के लिए तत्पर है, आप लोगो को जो भी समस्या हो आप यहा सम्पर्क कर सकते है। साथ ही केन्द्रीय रिवर्ज पुलिस बल द्वारा समय समय पर निःशुल्क शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है जिसका उन्होने खुले मन से प्रंशसा किया और कहा कि, पुलिस जनता के सेवा के लिये हमेशा आपके साथ रहते है। और ग्रामीण बेहिचक अपनी समस्याओ को पुलिस व प्रशासन तक पहुंचाये प्रशासन द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रो के विकास के लिये अनेक योजनाएं संचालित किया जा रहा है जिसका ज्यादा से ज्यादा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को मिले इसके लिये ग्रामीण जागरूकता के साथ सामने आये।

पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबध स्थापित करने में यह कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित होगा – एसपी भोजराम पटेल

गरियाबंद जिला के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि यह कार्यक्रम सी.आर.पी.एफ एफ, स्थानीय पुलिस और जनता के बीच आपसी संबध को मजबूत बनाने के लिए किया जा रहा है। हम सभी मिलकर बढेंगे, तथा इस मंत्र के साथ जनता के साथ जुडेंगे तो निश्चित रूप से क्षेत्र में विकास और तेजी से होगा। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि इस दुरस्थ वनांचल क्षेत्र में बच्चो को बेहतर शिक्षा मिले ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर यहा उपलब्ध हो जिससे लेाग विकास के मुख्य धारा से जुड सके। जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने इस कार्यक्रम की प्रंशसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

500 ग्रामीणाें को कंबल, साडी व दैनिक उपयोग के सामग्री वितरण किया गया

कुल्हाडीघाट पुलिस कैम्प में आयोजित शिविक एक्शन कार्यक्रम के दौरान लगभग 500 ग्रामीणों को कंबल, साडी, स्कूली बच्चों को खेल सामग्री, पेयजल के लिए टंकी व दैनिक उपयोग के सामग्री के साथ छोटे बच्चो को कपडे का वितरण किया गया, तो ग्रामीणाें के चेहरे खिल उठे। इस दौरान सभी ग्रामीणाें के लिए सी.आर.पी.एफ एफ/65 बटालियन द्वारा भोेजन की व्यवस्था भी किया गया था।

356 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण

सी.आर.पी.एफ एफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान 356 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे मुफ्त में दवा वितरण भी किया गया। इस दौरान कमार जनजाति के द्वारा पारम्परिक कमार नृत्य का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से इंस्पेक्टर सीताराम तोमर, मैनपुर थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम, एसआई सुन्दर लाल मरकाम, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव, अधीक्षक नागेन्द्र राणा, पूर्व सरपंच बनसिंह सोरी, ईशुलाल पटेल, नारायण मरकाम, प्रेम ध्रुव, तुलाराम साहू, मिथलेश नागेश, धर्मेन्द्र पटेल, तुकेश ध्रुव, रामकृष्ण ध्रुव, समीर बेहरा, के सुरेन्द्रर, मारी मुत्तु, छोटे सिंह, डाॅ मनीष पटेल, निधी तिवारी, प्रहलाद वर्मा, रोहित कश्यप, प्रवीण हरबंश, सुनाराम, दामोदर मरकाम, प्रेमलाल, जयराम, घांसीराम, सोन कुमार, वर्मा भाई एंव लगभग एक दर्जन ग्रामों के सैकड़ाें लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *