Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सीआरपीएफ 65 बटालियन ने बच्चों के बीच रक्षाबंधन का त्योहार मनाया

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर -दिनांक 22/08/2021 को तुलसी बाराडेरा, रायपुर स्थित 65 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हर वर्ष की भांति इस बार भी रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l इस अवसर पर सर्वप्रथम वाहिनी कमांडेंट श्री विजय कुमार सिंह द्वारा उपस्थित अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इसके उपरांत वाहिनी कमांडेंट महोदय द्वारा इस त्यौहार के संबंध में अवगत कराया गया कि रक्षाबंधन भारतीय त्योहारों में से एक प्राचीन त्यौहार है जो कि श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।

रक्षाबंधन यानी रक्षा का बंधन, एक ऐसा सूत्र जो भाई को सभी संकटों से दूर रखता है इसके बदले भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है एवं साथ ही यह त्यौहार भाई-बहन के बीच स्नेह और पवित्र रिश्ते का प्रतीक है।

इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी श्री सुरेश कुमार, श्री प्रभाकर उपाध्याय, उप कमांडेंट श्री पी0 वैरवनाथन, श्री रविंद्र सिंह, निरीक्षक अनिरुद्ध प्रसाद तिवारी, निरीक्षक गगन बिहारी उप निरीक्षक विजय कुमार यादव एवं बटालियन के समस्त जवान मौजूद रहे तथा स्थानीय ग्रामीण बालिकाओं द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सभी जवानों को राखी बांधी एवं उनके दीर्घायु की कामना की l कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत उपस्थित बालिकाओं को भेंट स्वरूप उपहार एवं मिठाई का वितरण किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...