मैनपुर के दुरस्थ वनांचल कुल्हाडीघाट कैंप में सीआरपीएफ ने किया सामूहिक योग प्रदर्शन
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- शारीरिक, मानसिक , स्वास्थ्य एंव तनाव रहित जीवन का माध्यम है योग – इमरान खान
मैनपुर। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज गुरूवार को मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल स्थिति कुल्हाडीघाट सी.आर.पी.एफ कैम्प में (एफ-65) समवाय के जवानों द्वारा कमांडेट 65 वाहनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल श्री वी.के सिंह के निर्देशानुसार अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सी.आर.पी.एफ के अधिकारी और अधीनस्थ कर्मचारी एंव सभी जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
योगाभ्यास किया समवाय अधिकारी सहायक कमांडेंट इमरान खान द्वारा इस अवसर पर अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग की महत्ता उपयोगिता एंव लाभों के बारे में बताया गया । योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने सभी को प्रोत्साहित किया ताकि हम एक स्वस्थ्य भारत का निर्माण कर सके। श्री इमरान खान ने कहा कि योग से तवान दुर होता है। यह शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन और शांति का उत्कृष्ट माध्यम है। योग हमारी आत्मा सोच, और विचार को भी शुध्द करता है, शारीरिक मानसिक स्वाथ्स्य एंव तनाव रहित जीवन का माध्यम योग को बताया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन और उत्साहित मन के लिए योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।