सीआरपीएफ ने निकाली जल संरक्षण पर जागरूकता बाइक रैली
![CRPF raises awareness bike rally on water conservation](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2019/08/khariyar-1.jpg)
गाँव देहातों में पैदल मार्च कर लोगों को किया जागरूक
खरियार रोड । केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू जल शक्ति अभियान के तहत स्थानीय सीआरपीएफ के जवानों ने बाइक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। जल संरक्षण से संबंधित स्लोगन के अनेक तख्ती को हाथों में ले सीआरपीएफ के जवानों ने जल संरक्षण से संबंधित नारे लगाए। शुक्रवार की सुबह निकटस्थ ग्राम सिल्दा स्थित सीआरपीएफ के मुख्य कार्यलय में कमांडेंट राजेश वत्स ने जवानों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भूमि के अंदर लगातार कम हो रहा जल का स्तर चिंता का विषय है। आने वाले दिनों में पीने के पानी की भयावह किल्लत से दुनिया को बचाने के लिए आज हम जल संरक्षण करने की बेहद आवश्यकता है। बारिश के पानी को सहजना अथवा उन्हें वाटर हारबेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से भूगर्भ तक पहुँचाना आवश्यक हो गया है। सघन वनीकरण कर हम आने वाली पीढ़ी को इस भयावह समस्या से निजाद दिला सकते है। उन्होंने कहा कि यदि वर्तमान में कोई कदम नहीं उठाये गए तो ऐसा न हो कि तीसरा विश्व युद्ध पीने के पानी की वजह से न हो जाय। उन्होंने अपने संक्षिप्त उद्बोधन के बाद बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई ।
सीआरपीएफ कार्यालय से निकल रैली जिला मुख्यालय पहुची। मुख्य मार्ग पर अपना प्रदर्शन करती हुई सिरतोल से वापस होती हुई रैली सीआरपीएफ कार्यालय में आकर विसर्जित हुई। इस दौरान कमांडेंट राजेश वत्स के अलावा एमटीओ एस ए ए नकवी, बी बिक्रम, सेकेंड इन कमांडेंट श्रीमती उषा सिंग, नरेंद्र सिंग, एसएम संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बी बिक्रम कुमार ने बताया कि अलसुबह जवानों ने आस पास के गाँव डुमरपानी, कोल्दा, भजिपाला में पैदल रैली निकाल कर लोगों को जल संरक्षण के विषय मे जागरूक किया।