Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सी आर पी एफ ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत बच्चों के साथ निकाली रैली

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। स्वतंत्रता दिवस पर्व के पूर्व पूरे प्रदेश और देश में हर घर तिरंग अभियान के तहत गांव-गांव तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। बिन्द्रानवागढ़ में सी आर पी एफ द्वारा भी छात्र-छात्रओं के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत बच्चों के साथ रैली निकाली गई। दिनांक 11अगस्त एवं 13 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के तहत, राधे श्याम सिंह, कमाण्डेंन्ट 65 बटालियन सी0.आर0.पी0. एफ के तत्वाधान में राजीव रतन, सहायक कमाण्डेंन्ट जी/65 बटा0 सी0.आर0.पी0 एफ0 बिन्द्रानवागढ गरियावंद,छत्तीसगढ द्वारा तथा पूर्व माध्यमिक स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूल छात्र,छात्राओं के साथ तिरंगा रैली निकाली गयी। जिसमें गामीणों एवं छात्र,छात्राओं को अपने घर में झण्डा लगाने के लिए प्रेात्साहित किया।

इस कार्यक्रम में सी0.आर0.पी0. एफ0 जी/65 वाहिनी के इन्स्पेक्टर डी0.पी0 चतुर्वेदी, इन्स्पेक्टर शंकर सिंह एवं समस्त कार्मिक,पोलिस चौकी बिन्द्रानवागढ के चौकी प्रभारी अशोक साहू,उच्ततर माध्यमिक विद्यालय खमारीपारा के पाचार्य के.आर साहू ,अध्यापक आर.के ध्रुव्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय खमारीपारा के प्रधान अध्यापक कुन्दन लाल सिन्हा,अध्यापक सन्तोष कुमार येदु तथा ग्राम खमारीपारा के सरपंच श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव्र एवं ग्राम बिन्द्रानवागढ,खमारीपारा तथा बिन्द्रानवागढ़ के ग्रामीण शामिल हुए।