Recent Posts

January 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गोधन न्याय योजना से संस्कृति, सभ्यता को मिलेगा बढ़ावा – स्मृति

जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने कहा भूपेश बघेल की सरकार वायदे पुरे करने वाली सरकार है

रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – छत्तीसगढ के संस्कृति और परम्परा को आगे बढाने गौधन न्याय योजना मिल का पत्थर साबित होगा यह पशु पालन को बढावा देने के साथ ही गांव में रोजगार के अवसर बढाने में मददगार साबित होगा. उक्त बाते गरियाबंद जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कही। श्रीमती ठाकुर ने आगे कहा गौधन न्याय योजना से पशु पालकों किसानों, आमजनता को आर्थिक लाभ मिलेगा पशु पालन को बढावा देने कृषि लागत में कमी और भूमि की उर्वरकता में पर्यावरण में सुधार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सदृढ करने की उददेश्य से किया गया है जिससे रोजगार के अवसर भी बढेंगे.

यह योजना किसानों पशु पालकों एंव आमजनता को लाभ पहुचाने की एक अभिनव योजना है. श्रीमती स्मृति ठाकुर ने आगे कहा जब से छत्तीसगढ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार बनी है. गांव गरीब किसानों मजदूरों और खासकर युवा वर्ग के साथ सभी वर्गो के लिए अनेक योजनाए संचालित कर रही है. कोरोना संक्रमण के दौरान भी छत्तीसगढ सरकार ने गरीब मजदूरों का विशेष ख्याल रखते हुए मनरेगा योजना के साथ अनेक योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया है और हर गरीब परिवार को विशेष ख्याल रखते हुए मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। उन्होने आगे कहा कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वायदे पुरे करने वाली सरकार है कोरोना संक्रमण के शिक्षाकर्मीयों का संविलियन का आदेश जारी करके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने बहुत बडा कदम उठाया है. भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों की कर्जमाफी, किसानों को 25 सौ रूपये समर्थन मूल्य और शिक्षाकर्मीयों का संविलियन, तेन्दुपत्ता का दाम बढाकर तथा बस्तर के किसानों की जमीन वापसी जैसे महत्वपूर्ण वायदों को तमाम वित्तीय कठिनाइयों के बावजूद पुरा किया है. श्रीमती स्मृति ठाकुर ने पुरे गरियाबंद जिले के लोगो से अपील किया है कि कोरोना संक्रमण के बढते मामले को देखते हुए शासन के निर्देशों का पालन किया जाए और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए उन्होने सभी जिलवासियों से मास्क पहनने एंव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *