Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रूमाबहाल में डालमिया भारत सीमेंट का सामूहिक पौधरोपण कार्यक्रम

Dalmia Bharat Cement's mass plantation

राजगांगपुर। राजगागंपुर ब्लाक के रुमाबहाल गांधी युवा संघ तथा डालमिया भारत सीमेंट का सामूहिक पौधरोपण व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुनमुरु ग्राम पंचायत के सदस्य बसंत कुमार टोप्पो ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए पेड़-पौधों की महत्ता पर जानकारी प्रदान की।

Dalmia Bharat Cement's mass plantation

वहीं, पौधरोपण को लेकर विभिन्न सरकारी योजना से भी अवगत कराया। डालमिया भारत सीमेंट के लांजीबेरणा सीएसआर विभाग के प्रमुख तपन नायक ने भी पौधरोपण के बारे में जानकारी दी तथा इस अंचल में कंपनी की ओर से पर्यावरण सुरक्षा के लिये व्यापक पौधरोपण कार्यक्रम चलाने की जानकारी दी। इस मौके पर अन्य अतिथियों में वार्ड सदस्य सावित्री टोप्पो, पूर्व वार्ड मेंबर आयेता मिज समेत स्थानीय ग्रामीण व स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि डालमिया भारत सीमेंट की ओर से पूरे इलाके को हरा भरा बनाने के लिए अंचल के लोगों की मदद से नियमित सामूहिक पौधरोपण व जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *