Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्लास्टिक का उपयोग बंद करने को लेकर डालमिया सीमेंट ने चलायी मुहिम

1 min read
Dalmia Cement launched a campaign

राजगॉगपुर। आजकल प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग से प्लास्टिक प्रदूषण बढ़ गया है।प्लास्टिक प्रदूषण का पूरे पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लोगों से प्लास्टिक के उपयोग को रोकने की अपील की है एवं कहा इसे शीघ्र  रोकने की आवश्यकता है। साथ ही आसपास में बिखरे प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करने और निपटान करने की भी आवश्यकता है।

Dalmia Cement launched a campaign

लेकिन यह अभियान तभी सफल होगा जब यह एक सामूहिक अभियान बन जाए और हर कोई इससे जुड़ जाए। शहर में  डालमिया सीमेंट एवं ओसीएल रिफ्रैक्टरी कमर्चारियों  बेहतर भविष्य के लिए प्लास्टिक का उपयोग ना हो ऐसी पहल की गई है। संयंत्र कमर्चारी संघ की और से  १६ नंबर वार्ड मधुसूदन कॉलोनी से एक ट्रैक्टर प्लास्टिक कचरा एकत्र किया गया और डालमिया सीमेंट संयंत्र को रीसाइक्लिंग केलिए भेजा गया।

Dalmia Cement launched a campaign

पूछे जाने पर कमर्चारियों ने कहा प्लास्टिक मुक्त इलाके के प्रति लोगों में जागरूकता लाना और उसे बनाए रखना हमारा मूल उदेश है। इसके लिए हम डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के कार्यनिर्वाही निर्देशक श्री सुनील गुप्ता जी को अपना समर्थन एवं मार्गदर्शन और नगर पालिका की ओर से दिए गये सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं। इस कड़ी में डालमिया सीमेंट एवं ओसीएल रिफ्रैक्टरी कर्मचारियों ने अपनी कॉलोनी के साथ-साथ राजगांगपुर नगर पालिका क्षेत्र के अंदर एकल उपयोग प्लास्टिक बंद करो संदेश को फैलाने के लिए एक रैल की। अभियान का नाम – प्लास्टिक मुक्त समाज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *