शहर के सुधिकरण में डालमिया सीमेंट का योगदान
- राजगांगपुर
कोरोना वायरस संक्रमण के समय खुद को सेहतमंद रखने के अलावा अपने आस पास के अंचल को भी साफ़ रखना अत्यंत आवस्यक है l इसको ध्यान में रखते हुए डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड ने राजगांगपुर के विभिन्न स्थानों को सेनिटाइज किया गया l दुर्गा मंदिर, सीतला मंदिर, इंडियन गैस ऑफिस रोड, राजगांगपुर नगरपालिका, पोस्ट ऑफिस, साप्ताहिक बाजार इत्यादि स्थानों को सेनिटाइज किया गया l यहाँ कोरोना के बढ़ते हुए मामलो को देख स्थानीय लोगों ने कंपनी के अधिकारियों से शहर के विभिन्न हिस्सों को सेनिटाइज करने का अनुरोध किया था।

संयंत्र ने स्थानीय अंचल के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए नियमित अंतराल पर पूरे राजगांगपुर शहर को सेनिटाइज करते आ रहा है l इससे पहले राजगांगपुर शहर के विभिन्न सरकारी कार्यालय, कोर्ट, तहसील, वकील संघ कार्यालय, पुलिस स्टेशन, नगरपालिका के विभिन्न कमरे एवं डालमिया कॉलेज को भी संयंत्र द्वारा सेनिटाइज किया गया l

आवस्यकता को ध्यान में रखते हुए कंपनी प्रबंधन द्वारा यह सूचित किया गया की आने वाले दिनों में ये प्रक्रिया जारी रहेगी l संयंत्र के कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कंपनी ने राजगांगपुर में अपने संयंत्र, आवासीय टाउनशिप और इसके आस-पास के परिसर में एहतियाती कदमों को और कड़ा कर दिया है। कंपनी ने सभी गेटों पर स्कैनिंग बढ़ा दी है ताकि बाहरी लोगों को संयंत्र परिसर में प्रवेश करने से प्रतिबंधित किया जा सके। कंपनी के कार्यालय के साथ साथ संयंत्र विभिन्न जगहों को सेनिटाइज किया जा रहा है ताकि वायरस आगे न फैले ।

लॉकडाउन हटने के बाद भी कंपनी अपने आवासीय टाउनशिप और कर्मचारियों के हित को देखते हुए एहतियाती कदमों को कड़ा कर रखा है और सुरक्षा के सख्त मानदंडों का पालन कर रहा है । कंपनी यह भी सुनिश्चित कर रही है कि आवासीय क्षेत्रों, कार्यालय के साथ साथ संयंत्र के विभिन्न जगहों और सामान्य स्थानों पर सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन किया जाये । अगर किसी को बिना मास्क के देखा जाता है या सामाजिक गड़बड़ी और हाथ की सफाई के तरीकों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है, तो कड़ी कारवाही किये जाने की आदेश जारी है l
