Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना की लड़ाई के लिए डालमिया- ओसीएल के श्रमिकों ने अपने एक दिन का वेतन दिया

1 min read

कोरोना की लड़ाई के लिए डालमिया- ओसीएल के श्रमिकों ने अपने एक दिन का वेतन दिया

rajgangpur- कोरोना वायरस “COVID 19” महामारी के खिलाफ राज्य एवं देश की लड़ाई को मजबूत करने के लिए डालमिया-ओसीएल के नाम से परिचित डालमिया भारत समूह के रीफ्रैक्टरी व्यवसाय के लगभग 500 श्रमिकों ने स्वेच्छा से अपने एक दिन का वेतन प्रधान मंत्री राहत कोष एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है। संयंत्र के मानव संसाधन विभाग के श्री अभिषेक कुमार मिश्रा और श्री अरविंद कुमार चौबे ने 1,61,521 / – रूपए के दो चैक अंशदान के रूप में सुंदरगढ़ जिला कलेक्टर को सौंपा है l

श्री बीरेंद्र प्रसाद राजगांगपुर डालमिया- ओसीएल रीफ्रैक्टरी प्रमुख ने COVID-19 के इस कठिन समय से लड़ने के लिए श्रमिकों द्वारा दिखाए गए उदारता का सरहाना की है । कोरोना को व्यापने से रोकने केलिए अपनाए जा रहे तरीके सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, अच्छे तरह से हाथ धोने की तरीके, परिवेश को साफ सुथरा रखना जैसे विषयों को अछि तरह से पालन करने के लिए सबको सलाह दिया है।

एक जिम्मेदार कॉरपोरेट के रूप में, डालमिया भारत समूह ने बड़े पैमाने पर संकटग्रस्त लोगों और कर्मचारियों का समर्थन करने के लिए कई पहल की हैं। कंपनी अपनी आसपास स्थाई आजीविका कार्यक्रम विकसित कर समुदायों को सशक्त बनाने में विश्वास रखता है। समूह ने पूरे भारत में अपने कर्मचारियों के लिए एक केंद्रीकृत 24X7 समर्थन और हेल्पलाइन प्रणाली शुरू की है । संकट में कोई भी कर्मचारी सीधे केंद्रीय टीम को व्हाट्सएप और ई-मेल के जरिए किसीप्रकार की सहायता और समर्थन केलिए संपर्क कर सकता है। यदि किसी कर्मचारी को लगता है कि उसमे कोरोना वायरस के लक्षण हैं, तो डॉक्टरों की एक टीम तुरंत संबंधित व्यक्ति को समर्थन और सहायता प्रदान करेगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *