रहम नहीं अधिकार चाहिए, बेटी को सम्मान चाहिए – अच्छे लाल बिंद
1 min readप्रतापगढ़ । पट्टी तहसील क्षेत्र के अन्देवरी ग्राम पंचायत में तरुण चेतना संस्थान के तत्वाधान में एक साथ राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ सम्मेलन किया गया, जिसमें समानता के साथी और लड़कियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मैसवा मैन हकीम अंसारी ने कहा कि रहम नहीं अधिकार चाहिए बेटी को सम्मान चाहिए।
इसलिए बेटी भी हमारे देश की शान हैं। अगर बेटी नहीं तो समाज की परिकल्पना करना संभव नहीं है। डॉक्टर अच्छे लाल बिंद ने बेटियों के सम्मान में कहा कि बेटी का सम्मान करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। बेटों के बराबर बेटी को भी समाज में अधिकार एवं सम्मान मिलना चाहिए।
इसी क्रम में तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि बेटा केवल एक ही कुल को रोशन करता है। लेकिन बेटियां दो-दो कुल को रोशन करती हैं। दोनों ही परिवार को हरा भरा रखती हैं। बेटी सम्मेलन के अवसर पर बेटी और बेटे में प्रतियोगिता कराया गया। मुख्य बिंदु बेटी पराई क्यों है। इस प्रतियोगिता में लड़के और लड़किया ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए उनसे आगे निकल गई प्रथम खुशबू, दूसरा रिचा सरोज, तीसरा पूजा एवं चौथा स्थान शालिनी प्रजापति को मिला।
इस कार्यक्रम का संचालन श्याम शंकर शुक्ला ने किया इस अवसर पर अनिल यादव, काजल गौतम, कोमल सरोज, मोनी, केवला वर्मा, बृजलाल, शमीम अंसारी, राजेश यादव, किरन, राकेश, आदि ने अपने विचारों को व्यक्त किया।