Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डीएवी पब्लिक स्कूल में शुल्क वृद्धि को लेकर लोगों में रोष

1 min read
DAV Public School I am angry at people about the increase in fees
 एमसीएल का सीएसआर कार्यक्रम महज एक दिखावा बनकर रहा है : बुद्धिजीवी
अंगुल l तालचेर  स्थित महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) जगन्नाथ एरिया द्वारा संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल मैं अचानक प्रवेश शुल्क  के साथ  अन्य शुल्क वृद्धि को लेकर अभिभावकों ने अपना असंतोष व्यक्त किए है l मिली जानकारी के मुताबिक Non -MCL विद्यार्थियों के ऊपर फिश बुद्धि लागू किया गया है l जिसे लेकर बुद्धिजीवियों ने आश्चर्यचकित हुए हैं l स्कूल प्रबंधन एवं एमसीएल प्रबंधन का सौतेला रवैया चारों ओर चर्चे की बात बनी हुई है l
DAV Public School I am angry at people about the increase in fees
जानकारों का कहना है कि फिश बुद्धि को लेकर सरकार द्वारा अंकुश लगाया गया है , बावजूद उसके  , पहले वाला फीस से 4 गुना अधिक फीस बुद्धि करते हुए सरकार कि कानूनों का धजिया उड़ाया गया है l सरकार की  राइट टू एजुकेशन  RTE के तहत  स्कूल में  25%  रिजर्वेशन  रखना जरूरी है  लेकिन  जगन्नाथ डीएवी पब्लिक स्कूल में  उसको को भी अनदेखी  क्या जाने की  शिकायत हो रही है  lस्कूल में पढ़ रहे गरीब विद्यार्थी अब सोच में पढ़ते हुए उनके पिता माता काफी  मानसिक दबाव मैं रहे हैं l अंचल के निवासियों का कहना है कि महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) एक पब्लिक सेक्टर कंपनी होते हुए औद्योगिक सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) सही तरीके से निर्वहन नहीं करता है क्योंकि अंचल में शिक्षा हेतु खर्च करने में   हिचकीचा रहा है l इस विषय पर डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्री भोलानाथ मोहंत का कहना है कि एमसीएल हेड क्वार्टर द्वारा यह निर्णय दिया गया है l लिहाजा सभी घटनाओं को  देखते हुए एमसीएल का रवैया साफ नजर आ रहा है  l इसलिए अंचल के निवासियों के मन में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के ऊपर दिन-ब-दिन विश्वास टूटता जा रहा है l कुछ भ्रष्ट अधिकारी  , कर्मचारी एवं यूनियन के नेताओं द्वारा माहौल को बिगाड़ा जा रहा है l माहौल को देखते हुए सकारात्मक एवं स्वच्छ अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं l जिसका प्रभाव खदान से कोयला उत्पादन में भी असर दिख रहा है l लोगों द्वारा गुजारिश किया गया है कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा तहकीकात करते हुए  लोगों को औचित्य न्याय मिले l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *