Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पैरी नदी में मछली मारने गए युवक की बहने से मौत, मैनपुर ग्राम गिरहोला का मामला

  • मैनपुर पुलिस ने मौके पर पहुच शव को पोस्टमार्डम करवाकर परिजनों को सौंपा

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 08 किलोमीटर दुर ग्राम सिंहार के पास पैरी नदी में बीते रात एक युवक के बह जाने से मौत हो गई। युवक नदी में मछली मारने गया था, परिजनो ने व ग्रामीणो ने युवक की खोज खबर किया, तो आज सुबह नदी के भीतर पेड में युवक की लाश फंसे मिले, जिसकी जानकारी तत्काल मैनपुर थाना में दी गई। मैनपुर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुचकर मृतक के शव को बाहर निकाल पंचनामा मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्डम करवाकर परिजनो को सौंप दिया और मामले की जांच पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत देहारगुडा के आश्रित ग्राम गिरहोला निवासी हेमलाल मरकाम पिता गंगाराम मरकाम, उम्र 28 वर्ष का खेती पैरी नदी से लगा हुआ है। और अपने घर में 24 सितम्बर शुक्रवार को शाम मछली मारने जा रहा हूॅ करके बताकर गया, लेकिन देर रात तक घर नही पहुंचने पर उनके परिजनो ने उनका तलाश प्रारंभ किया आज सुबह मृतक हेमलाल मरकाम का शव पैरी नदी सिंहार के पास नदी के भीतर पेड में अटका मिला, जिसकी जानकारी ग्रामीणो द्वारा मैनपुर पुलिस को दिया गया पैरी नदी में तेज बहाव चल रहा है, मैनपुर पुलिस को जानकारी लगते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर मृतक हेमलाल मरकाम उम्र 28 वर्ष का पोस्टमार्डम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया और मामले की जांच किया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा ऐसी संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि मृतक रात में नदी पार करते समय बाढ में बह जाने से उसकी मौत हो गई। मृतक के पत्नी व तीन बच्चे है, और घर का मुखिया वही था, उनके परिवार का पालन पोषण की जिम्मेदारी मृतक हेमलाल के उपर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *