कोरोना को हराने, लाॅकडाउन के दूसरे दिन मैनपुर क्षेत्र में पुलिस से दिखाई सख्ती, पसरा रहा सन्नाटा
- थाना प्रभारी मैनपुर चन्द्राकर दल बल के साथ नगर व क्षेत्र के गांव गांव पहुंच कर ले रहे हैं
- जायजा बिना मास्क और बेवजह घुमने वालोें की पुलिस ने आज ली खबर
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – अब इस आदिवासी मैनपुर वनांचल क्षेत्र में भी लगातार कोरोना के पाॅजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा 23 सितम्बर से 30 सितम्बर तक सम्पूर्ण लाॅकडाउन घोषित किया गया है| साथ ही पहले ही लोगो को अनेक माध्यमों से लगातार सूचित किया जाता रहा है कि पिछले लाॅकडाउन के मुकाबले इस बार लाॅकडाउन में कुछ ज्यादा सख्ती बरती जायेगी और यह बहुत जरूरी भी है क्योंकि अब तक कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए दवा नही बना है, और कोरोना से बचने के लिए एक मात्र लाॅकडाउन ही उपाय है|
लाॅकडाउन के माध्यम से कोरोना के बढते संक्रमण को रोका जा सकता है|साथ ही इस बीमारी के चैन को तोडने के लिए लाॅकडाउन को मजबूत माध्यम माना गया है| जनता की सुरक्षा के लिए लगातार पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर्स, कर्मचारी व अनेक विभागो के अधिकारी कर्मचारी लगातार अपने जान को जोखिम में डालकर लोगो की सुरक्षा में लगे हुए लगातार लोगो से अपील किया जा रहा है कि बेवजह घर से न निकले घरो में रहे सुरक्षित रहे|आज लाॅकडाउन के दुसरे दिन भी मैनपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के छोटे छोटे गांव में सभी दुकाने बंद रही| गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है लोग अपने घरो से नही निकल रहे है और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लाॅडस्पीकर के माध्यम से कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए लोगो को घरो में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिसका बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है, मैनपुर क्षेत्र में सम्पूर्ण लाॅकडाउन पुरी तरह दुसरे दिन सफल रहा ।
थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर के नेतृत्व मे लगातार पुलिस के जवान कर रहे हैं गश्त
लाॅकडाउन को पुरी तरह सफल बनाने मैनपुर थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर के नेतृत्व में पुलिस के जवान लगातार नगर सहित ग्रामीण ईलाको के गांव तक पहुचकर लोगो को लाॅकडाउन का पालन करने के लिए अपील कर रहे है, आज लाॅकडाउन के दुसरे दिन बेवजह सडको पर घुमने वाले लोगो पर पुलिस ने सख्ती भी दिखाई साथ ही कई लोगो से बगैर मास्क लगाए घुमने के कारण जुर्माना भी वसूला गया।
कुछ लोग पुलिस को नही बल्कि अपने आप को दे रहे है धोखा
नगर व क्षेत्र में सम्पूर्ण लाॅकडाउन के दौरान देखने को मिल रहा है, कि कुछ लोग व खासकर कुछेक युवा वर्ग के लेाग पुलिस के वाहन व सायरन को सुनकर गलियों के भीतर घुस जाते है और पुलिस के वाहन जाते ही फिर भीड लगाकर गप सप मारने लगते है, ऐसे लोग पुलिस को चकमा नही दे रहे है बल्कि अपने आप को धोखा दे रहे है, क्योंकि इस बार लाॅकडाउन क्षेत्र की जनता की मांग पर जनता की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा घोषित किया गया है, इसलिए लाॅकडाउन का पालन करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है, गिने चुने लोग कोरोना संक्रमण में लाॅकडाउन के दौरान ईधर उधर घुमकर अपने साथ दुसरो के लिए भी मुसीबत खडी कर रहे है, जब कि इस बार लाॅकडाउन में सभी दुकान बाजार, सरकार कार्यालय, बैंक यहा तक पेट्रोल डीजल बंद कर दिया गया है और जनता से एक ही अपील किया जा रहा है कि वह लाॅकडाउन को सफल बनाने सहयोग दे और घर से बेवजह न निकले यहा तक कि दवा भी मोबाईल और फोन करने पर होम डिलवरी तक की सुविधा दिया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्र में लेागो को पंचायतो प्रतिनिधियो के माध्यम से जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
बेवजह घुमने वालो पर कार्यवाही की मांग उठी
सम्पूर्ण लाॅकडाउन के दौरान बगैर को काम के बाहर घुमने वाले लेागो के खिलाफ और जगह जगह ग्रुप बनाकर बेवजह भींड इककठा करने वालो की सूची बनाई जा रही है, विश्वसनीय सुत्रो के द्वारा जानकारी मिली है ऐसे लोगो के उपर प्रशासन को कार्यवाही करने की माग जिम्मेदार लोगो ने किया है ।