दिल्ली-झारसुगुड़ा विमानसेवा बंद रखने के निर्णय का विरोध
1 min readझारसुगुड़ा । प्रत्येक सोमवार को दिल्ली-झारसुगुड़ा के बीच स्पाइसजेट विमान सेवा बंद रखने के निर्णय का विरोध होने लगा है । इस प्रसंग पर रविवार को झारसुगुड़ा के विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों ने वीर सुरेन्द्र साय एयरपोर्ट पहुंचकर निदेशक से मुलाकात की एवं ज्ञापन सोंपा था । स्पाइसजेट प्रबंधन द्वारा विमान यातायात बंद करने के निर्णय को रद्द न किए जाने पर उक्त एयरलाइंस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई । इस पर निदेशक ने गैर-सामरिक विमान यातायात मंत्रालय एवं एयरपोर्ट आॅथरिटी आॅफ इंडिया को इस बारे में अवगत कराने का आश्वासन दिया है ।
गौरतलब है कि स्पाइसजेट की ओर से प्रत्येक सोमवार को दिल्ली-झारसुगुड़ा के बीच विमान सेवा बंद रखने का निर्णय लिया गया है । इसको लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है । स्पाइसजेट से इस निर्णय के खिलाफ रविवार को वरिष्ठ नागरिक संघ अध्यक्ष अर्जुन मोर, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष रघुमणी पटेल, प्रोफेसर टहलु साहू, हिमांशु बडपंडा, पिंटू पाढ़ी, बालगोविंद मिश्र, प्रशांत नंद, पवन सुल्तानिया, अशोक महापात्र, प्रभात नायक, निर्मल हाती, प्रफुल्ल रामदास, पद्मचरण दास, अक्षय मिश्र आदि के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल ने निदेशक को ज्ञापन सौंपा ।