कैट ने विज्ञापनों के लिए धोनी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री रामविलास पासवान को कैट ने भेजा पत्र
राउरकेला। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री रामविलास पासवान को शुक्रवार भेजे गए एक ज्ञापन में कन्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने आम्रपाली समूह को बढ़ावा देने वाले अपने विज्ञापन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान श्री एम एस धोनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि हाल ही में सुप्रीम द्वारा ने आम्रपाली ग्रुप को विभिन्न अनियमित्तातों के लिए दोषी पाया है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। कैट ने कहा है कि श्री एमएस धोनी द्वारा आम्रपाली ग्रुप को विज्ञापनों के माध्यम से समर्थन देने पर आम्रपाली परियोजनाओं में फ्लैट खरीदने के लिए लोगों को बहुत प्रभावित किया है और चूंकि बिल्डर दोषी पाया गया है। इसलिए श्री धोनी पर जवाबदेही भी आती है।
श्री धोनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ब्रिज मोहन अग्रवाल और राज्य अध्यक्ष श्री सुधाकर पंडा ने श्री पासवान से संसद के वतर्मान सत्र में उपभोक्ता सुरक्षा विधेयक पारित करने को सुनिश्चित करने की मांग की, ताकि मशहूर हस्तियों द्वारा भ्रामक और भ्रामक एंडोसर्मेंट और विज्ञापनों से देश के लोगों को बचाया गया जा सके। ज्ञातव्य है की मशहूर हस्तियां विज्ञापनों और इस तरह के एंडोसर्मेंट के लिए बड़ी रकम लेते हैं, बिना तथ्यों की पुष्टि किए कि वे जिस सामान या सेवाओं को एंडोर्स कर रहे हैं। वह उसके लायक है या नहीं। उपभोक्ता संरक्षण बिल को संसद द्वारा पारित किया जाना है और उसमें भ्रामक एंडोसर्मेंट के लिए सेलेब्रिटीज पर भारी जुर्माना लगाने और उनकी जिम्मेदारी तय करने का प्रावधान है। श्री पासवान को दिए गए अपने ज्ञापन में कैट ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा आम्रपाली समूह द्वारा फ्लैट खरीदारों से एकत्र किए गए धन को अन्य जगह इस्तेमाल किये जाने पर सख्त नाराजगी जताई है और कहा है की इस बारे में सख्त कदम उठाने जरूरी हैं। परियोजना को पूरा नहीं करने और इस तरह से फ्लैटों का कब्जा नहीं देने के बावजूद लोगों से पैसे लिए जाना कहीं न कहीं बेईमानी को दर्शाता है। श्रीअग्रवाल एवं श्री पंडा ने कहा कि इन परिस्थितियों में श्री एमएस धोनी के खिलाफ आम्रपाली समूह की परियोजनाओं की विशेष विशेषताओं को उजागर करने और उनके विभिन्न विज्ञापनों और समर्थन के माध्यम से और आम्रपाली समूह में फ्लैट खरीदने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके खिलाफ कायर्वाही करने का यह बेहद उपयुक्त मामला है। विज्ञापन करते हुएल्ल श्री धोनी ने यहाँ तक कह दिया की उन्होंने ने भी आम्रपाली में फ्लैट लिया है।दोनों व्यापारी नेताओं ने कहा कि श्री एमएस धोनी का इंडोसर्मेंट और विज्ञापन लोगों को धोखा देने और अपनी मेहनत की कमाई को परियोजनाओं में लगाने के लिए बढ़ावा देता है जो अभी भी अपूर्ण हैं। निश्चित रूप से श्री धोनी ने पूर्ण दिल और दिमाग से फैसला करते हुए आम्रपाली परियोजनाओं के लिए विज्ञापन किया होगा और इसलिए वो अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। कैट ने लोगों को गुमराह करने के लिए श्री एमएस धोनी के खिलाफ कायर्वाही की मांग की है। कैट ने श्री पासवान से यह भी मांग की है कि संसद के मौजूदा सत्र में उपभोक्ता संरक्षण विधेयक को पारित करने के लिए तत्काल सभी प्रयास किए जाएं ताकि सेलेब्रिटीज को उनके द्वारा किये गए विज्ञापनों के लिए जवाबदेह बनाया जाए और उन्हें गलत एंडोसर्मेंट में शामिल न किया जाए। श्रीअग्रवाल एवं श्री पंडा दोनों ने यह भी कहा कि वे एडवर्टाइजिंग काउंसिल आॅफ इंडिया की ओर भी रुख करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो वे उपभोक्ताओं और लोगों की सुरक्षा के लिए न्यायालय जाने से भी नहीं हिचकेंगे।