Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजगांगपुर में आजाद हिंद के ठहराव की मांग पर केंद्रीय मंत्री से गुहार

1 min read
Demand for freeze of Azad Hind in Rajgangpur

भाजपा प्रतिनिधि दल ने धर्मेंद्र प्रधान व सासंद जुएल से की मुलाकात
राउरकेला। सुंदरगढ़ जिले के तीन दिवसीय दौरे पर आये केन्द्रीय इस्पात तथा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान तथा संसदीय समिति(रक्षा) के अध्यक्ष जुआल ओराम से राजगांगपुर भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर राजगांगपुर वासियों की आजाद हिन्द एक्सप्रेस के राजगांगपुर ठहराव की मांग की। भाजपा राज्य कायर्कारिणी सदस्य उपेन्द्र प्रधान के नेतृत्व में एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें लिखा गया है की पिछले करीब दस वर्षों से राजगांगपुर वासी आजाद हिन्द सहित कुल पांच एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर समय समय पर अपनी आवाज चक्रधरपुर से लेकर दिल्ली तक पहुंचाते रहे हैं तथा फरवरी 2014 में राजगांगपुर भाजपा द्वारा राजगांगपुरवासियों के समर्थन से कार्यकर्ताओं द्वारा 72 घंटों तक भूख हड़ताल भी रखा गया था जिसमें संसदीय समिति(रक्षा) के अध्यक्ष जुआल ओराम पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा सुंदरगढ़ सांसद जुआल ओराम ने उपस्थित रह कर सरकार बनने पर इन मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया था।

Demand for freeze of Azad Hind in Rajgangpur

सरकार बनने के बाद 2014-2019 के बीच तीन बार इस विषय को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात भी की थी साथ ही गत फरवरी 2019 में विभिन्न समाचार पत्रों तथा सोशल मीडिया पर 14-15 फरवरी से राजगांगपुर में आजाद हिन्द एक्सप्रेस के ठहराव की खबरें भी प्रकाशित हुई थी, लेकिन एन वक़्त पर आजाद हिन्द की जगह तथा राउरकेला कोरापुट के ठहराव की घोषणा हुई। कुछ दिनों बाद आम चुनाव के घोषणा के मद्देनजर आचार संघिता लागु होने के कारण चुनाव के बाद आजाद हिन्द एक्सप्रेस के ठहराव की बात कही गई किन्तु नई सरकार बनने के 100 दिन बाद भी इस पर कोई कार्रवाई ना होने के कारण अब राजगांगपुर वासी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। आज फिर से केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद इस मांग के जल्द पूरी होने का भरोसा जताया जा रहा है ।भाजपा प्रतिनिधि मंडल में मंडल अध्यक्ष श्रीधर स्वाई, पूर्व अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, पूर्व नगरपाल शाशिरेखा सामल, अनुज पात्र, सुभद्रा राउत, भरत विश्वकर्मा, सत्यनारायण सतपथी व राजीव भद्र प्रमुख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *