Recent Posts

February 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम प्रधान बसन्तलाल बिन्द के पीड़ित परिवार के पूर्ण न्याय व पुनर्वास की माँग मुखर

1 min read
  • महादेव निषाद बरुई के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
  • सुलतानपुर।

आज दिनाँक 22-09-2020 को मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में महादेव निषाद बरुई के नेतृत्व में मृतक बसंतलाल बिन्द ग्राम प्रधान अमारी, थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर के पीड़ित परिवार के गुजर-बसर के लिए मोस्ट कल्याण संस्थान उत्तर प्रदेश, राज्य सरकार से माँग किया है| क्षेत्र के लोकप्रिय प्रधान बसंतलाल बिंद के हत्या में संलिप्त अपराधियों को फाँसी की सजा सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया में पूरी मुस्तैदी बरती जाए| पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता स्वरूप सरकार द्वारा रु0 50 लाख दिया जाय तथा पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाये एवं पीड़ित परिवार की सुरक्षा हेतु दो शस्त्र लाइसेंस जारी किया जाये।

विवादित भू-भाग (खाता संख्या 806ख) पर निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय को पूर्ण कराया जाये एवं उक्त ज़मीन के अवशेष भू-भाग पर शहीद बसंतलाल बिन्द के नाम से स्मारक व पार्क बनवाया जाए और उसमें शहीद बसंतलाल बिंद की प्रतिमा स्थापित की जाय।

उल्लेखनीय है कि ग्राम सभा अमारी के प्रधान बसंतलाल बिंद की पिछले 17 सितम्बर को गलगला शहीद स्थित उन्हीं की क्लिनिक पर बदमाशों ने गोलिमार कर हत्या कर दी थी। उक्त अवसर पर मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, सह संयोजक नरेंद्र निषाद, इरफान सिद्दीकी, अमृतलाल निषाद, मोहम्मद शिब्ली, रोशन निषाद, मोहम्मद आरिफ़, आशीष निषाद, अंशू निषाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *