Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कंवरआमा, तुहामेटा, कोनारी, नारीपानी के किसानों को वन अधिकार पट्टा देने की मांग

  • ग्राम पंचायत तुहामेटा के ग्रामीणों ने समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – मैनपुर विकासखण्ड के विशेष पिछडी जनजाति कमार बाहूल्य ग्राम पंचायत तुहामेटा के ग्रामीणों ने गरियाबंद के कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर को ज्ञापन सौपकर मांग किया कि ग्राम पंचायत तुहामेटा व उसके आश्रित ग्राम कोनारी, कंवरआमा, नारीपानी के सैकडो किसानों को अब तक वन अधिकार पट्टा नहीं मिला है कई बार पटटे की मांग को लेकर आवेदन कर चुके है। ग्रामीणों ने जल्द ही वन अधिकार पट्टा दिलाने की मांग की है।

वही ग्राम तुहामेटा एंव कोनारी के बेहद जर्जर हो चुके प्राथमिक शाला के स्थान पर नया भवन निर्माण की मांग ग्राम तुहामेटा में उपस्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग तुहामेंटा में बडेआमा पर बांध निर्माण के लिए सिंचाई विभाग द्वारा पूर्व में सर्वे किया जा चुका है, लेकिन अब तक बांध निर्माण की दिशा में कोई पहल नही किया गया है, जबकि बडेआमा मेें बहुत कम लागत से बांध निर्माण किया जा सकता है, जिससे तुहामेटा, जिडार, जाडापदर देहारगुडा , गिरहोला के सैकडो किसानो को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृतलाल नागेश, ग्राम पंचायत तुहामेटा सरपंच प्रतिनिधि लोकेश नागेश, असंगठित कांग्रेस मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष पिलेश्वर सोरी, खोलूराम कोमर्रा, केशव राम मरकाम आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *