Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बार एसोसिएशन ने की दूसरा रेलवे अंडरब्रिज बनाने की मांग

Demand for making railway underbridge

क्षेत्र के लोगों की परेशानियों की जानकारी दी
कांटाबांजी । बार एसोसिएशन कांटाबांजी ने बलांगीर लोकसभा की सांसद श्रीमती संगीता सिंह देव से मुलाकात कर पुराने रेलवे फाटक एनएससी चौक से आगे एक और रेलवे अंडरब्रिज बनाने की मांग की है । इस संबंध में एक ज्ञापन श्रीमती सिंह देव को बार एसोसिएशन की ओर से सौंपा गया । इस ज्ञापन में वार्ड नंबर 1, 2, 16 और 17 के निवासियों की परेशानियों को उल्लेख करते हुए इसे एक बेहद जायज मांग बताया है ।

Demand for making railway underbridge

ज्ञापन में कहा गया है कि वार्ड नंबर 1 और 2 के निवासियों को रेलवे स्टेशन जाने के लिए नए अंडर ब्रिज के नीचे से शहर का पूरा एक चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है । इसका उल्लेख बार ने किया है वहीं वार्ड नंबर 16 ,17 के निवासियों को अस्पताल, नगरपालिका कार्यालय, विभिन्न धर्मों के पूजनस्थल, रेलवे ग्राउंड आदि में जाने के लिए अंडर ब्रिज से आकर एक चक्कर लगाना पड़ रहा है । बार एसोसिएशन ने साथ ही यह भी मांग की है कि जब तक इस प्रकार की व्यवस्था ना हो तब तक एनएसी चौक स्थित रेलवे फाटक को फिर से आवागमन के लिए खोला जाए । बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल इसी संदर्भ में सोमवार को टिटिलागढ़ जाकर जिला पाल अरिंदम डाकुआ से भी मिलकर क्षेत्र के लोगों की परेशानियों की जानकारी दी । सांसद सिंहदेव और जिलापाल अरिंदम डाकुआ ने इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर जल्द से जल्द निर्णय लेने का आश्वासन बार को दिया है । ज्ञापन की कॉपी डिविजनल रेलवे मैनेजर को भेजकर रेलवे फाटक खोलने की मांग की गई है  ।बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष समीम अहमद खान,सचिव सहदेव नाग,वरिष्ठ वकील दु:खीश्याम गुरु,एस जगन्नाथ राव, सत्यनारायण राय और अशोक दास शामिल थे ।
एनएसी फाटक पर 9 दशक और तीन पीढ़ियों से व्यापार कर रहे दुकानदारों, खोमचे वालों, छोटी छोटी रेहडी लगाने वाले ,पान दुकान करने वालों पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।वही कई दुकानें बंद हो गई है और कई बन्द होने की कगार पर है।रेलवे को मानवीय संवेदना युक्त रुख अपनाते हुए तथा हजारों निवासियों की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दूसरे अंडरब्रिज के निर्माण को हरी झंडी दिखानी चाहिए और तब तक एनएसी फाटक को पुन: आवागमन हेतु खोल देना चाहिए ऐसा उस क्षेत्र में रहने वाले निवासियों ने मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *