Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिक्षक भर्ती की मांग मुखर… चयनित युवाओं ने घेरा शिक्षा विभाग, जमकर प्रदर्शन

  • प्रकाश झा की रिपोर्ट

शिक्षक भर्ती में चयनित परीक्षार्थियों ने छह सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित बीएड एवं डीएड संघ के बैनर तले आज इंद्रावती भवन का घेराव किया है। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने सरकार पर शिक्षक बहाली प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और पुरानी प्रक्रिया बहाल करने की मांग की|

संघ के अध्यक्ष दाऊद खान ने बताया कि 2019 की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में था, इसे आकारण निरस्त कर फिर से दोहराया जा रहा है, जो न्याय संगत नहीं है। हमारी मांग है कि पूर्व में पूर्ण हो चुकी सत्यापन दावा आपत्ति की प्रक्रिया को बहाल किया जाए और व्याख्याता संवर्ग की निराकरण सूची जारी कर अंतिम चयन सूची प्रकाशित किया जाए।

संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया में पृथक बुलावा पत्र और नियुक्ति पत्र देने की बजाए, विभाग की वेबसाइट पर एक साथ सारी डाली जाए जिसे पारदर्शिता बनी रहे एवं अलग-अलग नियुक्ति से एक ही पद की परीक्षा में उत्तीर्ण असहमत अभ्यार्थियों के बीच वरिष्ठता की असमानता ना हो और समानता के अधिकार का भी उल्लंघन ना हो। बता दें कि प्रदेश में 14 हजार 580 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है, जो प्रक्रियाधीन है। यह भर्ती इसी नए सत्र से होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अब तक टलते आयी है, वहीं अभ्यर्थी शिक्षक जल्द से जल्द भर्ती की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *