Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू को संसदीय सचिव बनाए जाने की मांग कसडोल विधानसभा में तेजी से उठ रहा

बलौदाबाजार

कसडोल विधानसभा की लोकप्रिय एवं जनहितैषी विधायक के रूप में हर गाँव मे अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल हुई विधायक सुश्री शकुंतला साहू गॉव गरीब किसानों के सुख दुःख के हितैषी के रूप में अपनी एक खास जगह बना ली हैं।ज्ञात हो कि जनहितैषी विधायक होने के साथ साथ छत्तीसगढ़ के अन्य विधानसभा के मुकाबले में कसडोल विधानसभा में विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने विधानसभा चुनाव में करीब 52हजार वोटों से अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को शिकस्त देते हुए कसडोल विधानसभा की सीट पर विजय पताका लहराने में सफल हुई है।52 हजार वोटों से अधिक वोटों से भाजपा के वरिष्ठ एवं कद्दावर जनाधार नेता को शिकस्त देना कोई आसान राह नहीं था।लेकिन जनता जनार्दन की समर्थन एवं सुश्री शकुंतला साहू का सादगी पन लोकप्रियता एवं सरल स्वभाव ने सभी मतदाता के मन मे एक अलग पहचान के चलते कसडोल विधानसभा में रिकॉर्ड मतों से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर सुश्री शकुंतला साहू ने अपनी विजय का परचम लहराने में कामयाबी प्राप्त किये।

कसडोल विधानसभा में पहली बार किसी ने 52 हजार से अधिक वोटों से विजय हासिल किये ।सुश्री शकुंतला साहू को कसडोल विधानसभा के मतदाताओं ने आशीर्वाद देकर विधायक की सीट पर बिठाया है। कसडोल विधानसभा की विकास के लिए विधायक दिन रात निरन्तर प्रयासरत है।वह जनता की हर समस्याओं को दूर करने में सार्थक पहल कर रही है।कसडोल विधानसभा की जनता को पहली बार सरल सहज एवं विनम्र स्वभाव की विधायक मिलने से आम जनमानस में अपार हर्ष का माहौल है।गांव की जनता भी बेहिचक अपनी समस्या को विधायक के सामने रखकर अपनी बात कह पाने में संतुष्ट नजर आते हैं।विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने बहुत कम समय मे ही कसडोल विधानसभा में विकास की निरंतर कार्य स्वीकृति कराकर ग्रामीणों को करोड़ों रुपये की विकास कार्यों की सौगात दे चुकी हैं।विकास कार्यों की स्वीकृति का सिलसिला अभी भी जारी है।और यहि वजह है कि अब विधायक को लेकर कसडोल विधानसभा के हर गाँव की जनता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संसदीय सचिव बनाने की मांग माननीय भूपेश बघेल सरकार से कर रहे हैं।जो तेजी से जोर पकड़ने लगा है। संसदीय सचिव की मांग करने वालों में युवा नेता सुनील साहू, कांग्रेस कमेटी कसडोल से अध्यक्ष अशोक यादव,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलू चंदन साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा, पार्षदों में श्रीमती सेवती कैवर्त, श्रीमती खिलेश्वरी नीरेंद्र क्षत्रिय, विकाश यादव, जिला संयोजक हरिराम कैवर्त,वंही लवन कांग्रेस कमेटी से अध्यक्ष देवी लाल बार्वे,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रताप डहरिया, एल्डरमैन मनोज पाण्डेय, गुरुदयाल यादव, अजय ताम्रकार, बनवारी बार्वे,पार्षद श्रीमती दीपमाला विनोद अनंत, समाजसेवियों मे विनोद पटेल ,विमल साहू, टिहलु राम साहू,सरपंचो में डोंगरा सरपंच धनकुमार औधेलिया,चितावर सरपंच रामप्रसाद वर्मा, बाजार भाठा सरपंच प्रतिनिधि बलराम कैवर्त, परसापाली सरपंच भुनेश्वर बंजारे, लाटा सरपंच श्रीमती पूर्णिमा भुनेश्वर साहू, सिरियाडीह पंच देवा पटेल, अमलडीह सरपंच विष्णु प्रसाद कैवर्त प्रमुख हैं।पलारी कांग्रेस कमेटी से ब्लॉक अध्यक्ष गणेश शंकर जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा सहित प्रमुख लोगों ने कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू को संसदीय सचिव बनाए जाने की मांग छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल की सरकार से किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *