Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

केंद्र सरकार की नयी श्रम नीति के खिलाफ श्रमिक संगठनों का प्रदर्शन

Demonstration of labor organizations against the new labor policy of the Central Government

राउरकेला। केंद्र सरकार की नयी श्रम नीति के खिलाफ देश व्यापी आंदोलन में शामिल हो कर बीएमएस छोड़ कर सीटू समेत आरएसपी समेत विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में सक्रिय श्रमिक संगठनों ने बिसरा चौक से लेकर विभिन्न प्लाटों के समक्ष विक्षोभ प्रदर्शन कर सरकार की आलोचना की। सीटू संबद्ध सुंदरगढ़ मजदूर यूनियन की ओर से जिला के सभी कारखानों में धरना प्रदर्शन किया गया है,23 जूलाई 2019 केंद्र के मोदी सरकार ने लोक सभा में वेज बोर्ड बिल व सेफ्टी वोर्ड बिल दोनों बिल श्रमिकों के विराध लायी है।इसके विरोध में सीआइटीयु के राज्य उपाध्यक्ष व सुंदरगढ़ इंडस्ट्रियल मजदूर यूनियन के सचिव जाहांगीर अली ने जिला में चल रही सभी कारखानों में विरोध सभी में शामिल होकर केंद्र सरकार के नीतियों का विरोध किया।सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक विरोध प्रदर्शन चला।

Demonstration of labor organizations against the new labor policy of the Central Government

सुबह सात बजे क्षिरोध बेहरा के नेतृत्व में कलुंगा स्थित इंस्टेंड एलोयी में विरोध प्रदर्शन किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे अशोक राय व डीपी दास के नेतृत्व में एसीयाटीक गैस में प्रदर्शन किया।साढे 10 बजे भगीरथी बेहरा के अगुवाई में आरबी अग्रवाल  कारखाना में प्रदर्शन किया गया। उसी प्रकार कुआरमुंडा के सर्वेस रिफे क्टरी, शिवा मिनिरल्स आदि कारखानों में प्रदर्शन कर श्रमिकों ने केंद्र सरकार के  श्रमिक विरोधी कानून को वापस लेने की मांग की।उसी प्रकार बिसरा चौक में आधा दर्जन श्रमिक संगठनों ने केंद्र सरकार द्वारा लाये गये दो बिल का विरोध किया व तुरंत  बिल को वापस लेने की  बात कही गयी।शाम पांच बजे से छह बजे तक विरोध प्रदर्शन किया गया। श्रमिक नेता प्रशांत बेहरा, बंसत नायक, प्रदोश महांती,शशाधर नायक,गोपाल दास, निहार सामल,एमके महांती, राजकिशोर प्रधान, प्रभाकर चंपतराय,पीएम चटर्जी,पीपी महांती, अशोक मिश्र,अजय शर्मा, वैधनाथ दास, हेमंत बेहरा आदि विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *