नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नागरिकों की स्थिति का प्रदर्शन
1 min readकेसिंगा। चौसठवीं बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के तत्वावधान में कालाहाण्डी के उर्लादानी तथा मदनपुर-रामपुर में मीडिया प्लान योजना के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर लोकनृत्य, नाटक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिये नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को उसके दुष्प्रभाव से जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में वृन्दावन सांस्कृतिक अनुष्ठान के कलाकारों द्वारा इसमें महती भूमिका निभायी गयी।
इस मौके पर देशभक्ति से ओतप्रोत एक दस्तावेजी फिल्म भी दिखायी गयी एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अशिक्षित युवाओं को शिक्षा-ग्रहण करने के प्रति जागरूक किये जाने पर भी बल दिया गया। उक्त आयोजन की स्थानीय ग्रामीणों एवं बुध्दिजीवियों द्वारा प्रशंसा की गयी तथा भविष्य में इस तरह के और आयोजनों का आग्रह किया गया। आयोजन को सफल बनाने में 64वीं बटालियन के कमाण्डेन्ट बिपल्ब सरकार, सहायक कमाण्डेन्ट मनोज खजोटिया तथा संजीव कुमार मीणा के अलावा अन्य बटालियन जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।