Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आरएसपी के सृजनशील कर्मचारियों व विभाग को मिला प्रबंधन से सृजनी पुरस्कार

1 min read
Department received creation award from management

राउरकेला। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर इस्पात स्टेडियम में आयोजित एक भव्य समारोह में विभागों के साथ-साथ वर्ष के दौरान सृजनी सृजनशील योजना के तहत उत्कृष्टता प्राप्त व्यक्तियों को वर्ष 2018-19 के लिए सृजनी पुरस्कार प्रदान किया गया। आर।एस।पी। के सी।ई।ओ।, श्री दीपक चट्टराज ने वर्ष 2018-19 के लिए सृजनी रोलिंग ट्रॉफी हॉट स्ट्रीप मिल को प्रदान किया। महा प्रबंधक प्रभारी, हॉट स्ट्रीप मिल श्री पालकृषी मुरली के नेनृत्व में कर्मचारियों की टीम ने विभाग की ओर से ट्रॉफी ग्रहण की,दूसरे सर्वश्रेष्ठ विभाग हेतु सृजनी रोलिंग ट्रॉफी, कोक अ‍ॅवन विभाग को दिया गया जिसे महा प्रबंधक, सी।ओ।एण्ड सी।सी।, श्री विश्वजित पट्नायक ने ग्रहण किया।तृतीय श्रेष्ठ विभाग के लिए सृजनी रोलिंग ट्रॉफी शॉप विभाग को दिया गया।

Department received creation award from management

उप महा प्रबंधक, शॉप, रिपेयर शॉप (मेकानिकल) श्री शमिर रंजन महापात्र के नेतृत्व में टीम ने ट्राफी ग्रहण की।इस वर्ष सर्वाधिक कार्यान्वित सुझावों के लिए वरिष्ठ आॅपरेटिव, कोक अ‍ॅवन, श्री राज किशोर साहु को सर्वश्रेष्ठ सुझावकर्त्ता पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्हें 12,450/-रूपये का नकद पुरस्कार एवं योग्यता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। द्वितीय सर्वश्रेष्ठ सुझावकर्त्ता पुरस्कार 5 कमर्चारियों को प्रदान किया गया। प्रत्येक को 5,450/- रूपये नकद पुरस्कार एवं योग्यता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। ये कर्मचारी – वरिष्ठ तकनीशियन, कोक अ‍ॅवन, श्री संजय कुमार दाश, वरिष्ठ तकनीशियन, कोक अ‍ॅवन, श्री दुर्गामाधब पटेल, वरिष्ठ तकनीशियन, हॉट स्ट्रीप मिल, श्री सुबास चंद्र बेहेरा, ए।सी।टी।, कोक अ‍ॅवन, श्री कुलमणी साहु एवं वरिष्ठ तकनीशियान-सह-इलैक्ट्रिशियन, नगर इंजीनियरिंग (इलैक्ट्रिकल), श्री चित्रसेन जेना थे। उल्लेखनीय है कि आर।एस।पी। की सृजनी सृजनीशील पुरस्कार योजना 1989-90 में प्रारंभ की गई थी। सृजनी राउरकेला स्टील प्लांट के कमर्चारियों के अभिनव विचार और उद्यमशील गुणों को प्रदर्शित करता है जो इसके उत्पादन एवं निष्पादन में मदद करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *