Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरूण साव नगर पंचायत कोपरा के अभिनंदन समारोह में हुए शामिल

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • उपमुख्यमंत्री अरूण साव नेे नगर पंचायत कोपरा के विकास के लिए 50 लाख रूपये की घोषणा
  • 5 करोड़ 36 लाख रूपये के लागत से विभिन्न गोडाउन सह कार्यालय भवन निर्माण कार्य का किया लोकार्पण
  • उपमुख्यमंत्री श्री साव ने विभिन्न विभागों के हितग्राहियों को चेक एवं सामग्री वितरण किये

गरियाबंद । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने ग्राम कोपरा को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के पश्चात संचालन समिति के गठन होने के उपलक्ष्य में अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दिन कोपरा वासियों के लिए बहुत ही ऐतिहासिक और गौरवशाली का दिन है। इसके लिए सभी नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सभी वर्गो के विकास के लिए लगातार कार्य किये जा रहे है। जिसका फायदा प्रदेश के सभी नागरिकों को मिल रहा है। इसके अलावा प्रदेश में विभिन्न निर्माण कार्य भी कराये जा रहे है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जो मोदी की गारंटी के तहत जो वादे किये गये थे, उन वादों को सरकार बनते ही अमल कर क्रियान्वयन किया गया है। जिसका लाभ सीधा पात्र हितग्राहियों को निश्चित समय पर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोपरा ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बना है। इसके सुव्यवस्थित विकास के लिए किसी भी प्रकार की राशि की कमी नहीं आयेगी। कोपरा को योजनाबद्ध तरीके से एक नया शहर बनायेंगे। इसके लिए हमें 50 वर्षो की कार्य योजना बनाकर काम करने की आवश्यकता है। जिससे अन्य शहर के लोग भी इस शहर को एक आदर्श शहर के रूप में पहचान मिले। इसके लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है।

कोपरा में सुव्यवस्थित सड़के, सीसीरोड, नाली निर्माण, बिजली, पेयजल, कार्यालय, चिकित्सालय, स्कूल सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नगरीय निकायों में विभिन्न निर्माण कार्यों एवं विकास के लिए सरकार बनने के उपरांत 1500 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये है। इस दौरान उन्होंने नगरीय निकाय कोपरा के विकास के लिए 50 लाख रूपये की घोषणा की तथा राजिम नगर के विकास के लिए 2 करोड़ रूपये की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने 5 करोड़ 36 लाख रूपये के लागत से बने गरियाबंद जिले के 21 विभिन्न ग्रामों में 200 मीट्रिक टन गोडाउन सह कार्यालय भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर शुभ सवेरा क्लस्टर श्यामनगर को बिहान दिदियों को 32 लाख रूपये का बैंक लिकेंज ऋण, लीड बैंक द्वारा दो हितग्राहियों को 15 लाख 45 हजार रूपये के ट्रेक्टर लोन, समाज कल्याण विभाग द्वारा 11 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, 2 हितग्राहियों को व्हीलचेयर, मत्स्य विभाग द्वारा 3-3 हितग्राहियों को जाल एवं मछली आइस बाक्स प्रदाय किया। कृषि विभाग द्वारा 10 किसानों को स्वाईल हेल्थ कार्ड, 10 किसान को किसान क्रेडिट कार्ड, 10 किसानों को अरहर बीज एवं 5 विशेष पिछड़ी जनजाति के किसानों को पीएम किसान अंतर्गत प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 5 हितग्राहियों को सिकलसेल कार्ड, 10 किसानों को फलदार पौध वितरण किया गया।

इस दौरान राजिम विधायक रोहित साहू ने कार्यक्रम में नगर पंचायत का दर्जा मिलने के पश्चात संचालन समिति के गठित होने पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हम सबके के लिए गौरव का क्षण है। नगर पंचायत के विकास के लिए हमारी सरकार द्वारा सभी प्रकार के विकास कार्य कराये जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती माताओं की गोदभराई एवं शिशुवती माताओं के बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया गया। कार्यक्रम को पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल, नगर पंचायत कोपरा के अध्यक्ष नोगेश्वर साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती भारती साहू, गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रशेखर साहू, श्रीमती बधुबाला रात्रे, श्री राजेश साहू, अजय रोहरा, अनिल चन्द्राकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं संचालन समिति सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में कोपरा के नगरवासी उपस्थित रहे।