सरकार के विकास के दावे के बावजूद आजीविका के लिए विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के ग्रामीणों का मुख्य सहारा बस बर्तन
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर क्षेत्र में विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं। इन जनजाति के जीवन स्तर को ऊपर उठने विकास और उत्थान के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कमार अभिकरण की स्थापना कर अनेक योजनाएं संचालित किया जा रहा है।

ऐसा विभाग का दावा है बावजूद मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के कमार जनजाति के लोगों को सरकार की जो योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण अपने जीवन यापन के लिए बांस बर्तन का निर्माण कर उसे साप्ताहिक बाजार में बेचकर उससे मिलने वाली आमदनी से अपना जीवन यापन करते हैं।
हमारे संवाददाता शेख हसन खान ने ग्राम छिंदौला, सिहार, लूठापारा में यह तस्वीर अपने कैमरे में कैद किया है जिसमें कमार जनजाति परिवार के लोग बस बर्तन बनाते दिखाई दे रहे हैं।
