Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

2 अप्रैल को भाठीगढ़ में देव मड़ाई मेला का आयोजन

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर से 03 किमी दूर क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उद्गम भाठीगढ़ में 02 अप्रैल दिन रविवार को देव मड़ाई मेला का आयोजन किया गया है। ज्ञात हो कि भाठीगढ़ मैनपुर क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल के साथ देवी देवताओं का गढ़ के रूप में जाना जाता है और लगभग 17 -18 वर्षो बाद इस वर्ष रविवार को देव मड़ाई मेला का आयोजन किया गया है।

उक्त जानकारी ग्राम प्रमुख हेमसिंह नेगी ने देते हुए बताया कि भाठीगढ़ में 02 अप्रैल दिन रविवार को देव मड़ाई का आयोजन किया गया है उन्होने सभी को मड़ाई में शामिल होने की अपील किया है।