Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दोनों पैर से लचार देवकी और बीमार पिता का सिंगापुर के एक्सपर्ट की निगरानी में होगा ईलाज

1 min read
  • Thenewdunia में समाचार प्रकाशन के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव को मामले से अवगत कराकर बीमार बाप और बेटी की ईलाज के लिए की थी मांग
  • स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने लिया मामले को संज्ञान में गांव पहुंचा स्वास्थ्य अमला
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – गरियाबंद जिला के विकासखण्ड देवभोग के फोकटपारा के एक परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ ऐसा टुटा की दोनों पैर से लचार बेटी घसीटते हुए बीमार बाप का कर रही है देखभाल। हंसले खेलने के उर्म में दोनों पैर से असहाय 20 साल की देवकी पिछले कई वर्षो से बीमार बाप का पुरे लगन के साथ देख रेख कर रही है। जब खबर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एंव आदिवासी एकिकृत परियोजना के अध्यक्ष संजय नेताम ने मामले से छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव को अवगत कराया। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग का अमला और डाॅक्टरों की टीम बीमार देवकी और उसके पिता के ईलाज के लिए उसके घर पहुंचे और मिली जानकारी के अनुसार दोनों पैर से लचार देवकी व उसके पिता अभिराम का उपचार डी.के एस हाॅस्पिटल में होना है सिंगापुर से आये डाॅ हेमंत शर्मा के देखरेख में निःशुल्क उपचार किया जायेगा।

देवभोग के फोकटपारा निवासी देवकी और उसके बीमार पिता अभिराम की खबर प्रकाशित किया गया. Thenewdunia में खबर प्रकाशन के बाद देवकी की मदद के लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधि व कांग्रेसी नेता सामने आये है। जिला चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरत्न के निर्देश पर बीएमओ अंजू सोनवानी, फिजियोथेरिपिस्ट डॉक्टर शौरभ पांडेय, डॉक्टर एसएस गुप्ता व आयुष प्रभारी सूर्यकांत साहू के साथ देवकी के घर पहुंचे. देवकी के बताये गए लक्षण के आधार पर जांच किया, लेकिन आरम्भिक जांच में मामला हिप इंफेक्शन की आशंका जताई जा रही.

बीएमओ सोनवानी ने कहा कि फिलहाल पिता-पुत्री दोनों को पैदल चला कर परीक्षण किया गया. एंटीबायोटिक्स ,बिटामिन व दर्द की दवा दी गई है. अधिकारियों के चर्चा के बाद इन्हें सोमवार को डीकेएस भेजा जाएगा. सरकारी एम्बुलेंस व अटेंडर के लिए डॉक्टर शौरभ पांडेय को साथ भेजा जा रहा है. निशुल्क जांच व उपचार रायपुर में होगा, खबर को जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव् की जानकारी में लाया. संजय नेताम ने बताया कि मंत्री के निर्देश पर अब देवकी व पिता अभिराम का उपचार डीकेएस हॉस्पिटल में होना है. सिंगापुर से आये डॉक्टर हेमंत शर्मा के देखरेख ने निशुल्क उपचार होगा।

देवकी का जब चिकित्सक परीक्षण कर रहे थे तो वो डरी सहमी थी, जब टीम ने पिता को चलवाने की कोशिश किया तो देवकी ने मुस्कान बिखेरी, फिर उसके आंखों में आंसू छलक उठी. बोल उठी की अब हम जल्दी ठीक हो जाएंगे. डेढ़ घण्टे के परीक्षण के बाद जब बीएमओ की टीम लौटने लगी तो देवकी चिल्ला कर बोली मेडम टाटा, जल्दी आना, नया कपड़ा पहन कर तैयार रहूंगी. यह दृश्य देख व सून कर डॉक्टरों की टीम भी गदगद हो गया.

पेंशन व राशन घर पहुंचाया जाएगा

जनपद पंचायत देवभोग के सीईओ एमएल मंडावी ने कहा कि पंचायत सचिव को निर्देश किया गया है. देवकी के पिता के बैंक में जमा पेंशन को व आबंटित राशन को उसके घर पहुंचाया जाएगा. छुट्टी के कारण आज यह संम्भव नहीं हो सका. सोमवार को इसे पहूचा कर जब तक स्वस्थ नहीं हो जाते, तब तक घर पहुंच सेवा देने की बात सीईओ मंडावी ने कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *