टोकन नही काटे जाने से नाराज़ किसानों का गुस्सा फुटा
देवभोग न्यूज़. पिछले पखवाड़े भर से टोकन नही काटे जाने से नाराज़ किसानों का गुस्सा मंगलवार को फुट पड़ा, करलागुड़ा और धुमामुड़ा के सैकड़ों किसान सुबह से देवभोग मंडी पहुचे थे. वही जिम्मेदारों द्वारा टोकन को आये दिन गोलमोल जवाब दिए जाने से किसानों का गुस्सा जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली के प्रति फुट पड़ा.
ऐसे में नाराज़ किसानों ने पैदल मार्च करते हुए तहसील कार्यालय पहुँचकर एसडीएम भूपेंद्र साहू के साथ ही तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे को समस्या से अवगत करवाया,जिसके बाद एसडीएम ने किसानों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल देवभोग मंडी के जिम्मेदारो से चर्चा कर टोकन के संबंध में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए,वही एसडीएम के द्वारा चर्चा किये जाने के बाद नाराज़ किसानों का गुस्सा शांत हुआ ,हालांकि किसानों ने एसडीएम के सामने ही साफ कर दिया कि यदि आने वाले दिनों में उन्हें ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा तो वे जिम्मेदारों के खिलाफ सड़क पर आकर लड़ाई लड़ने को मजबूर हो जाएंगे,