विकासखण्ड स्तरीय विज्ञान मॉडल एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर बीआरसीसी भवन मैदान में मंगलवार को राष्ट्रीय अविष्कार अभिायान के तहत विकासखण्ड स्तरीय विज्ञान मॉडल एंव क्व ीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विकासखण्ड भर के मिडिल हाईस्कूल के लगभग 30 टीमों ने भाग लिया और अपने छात्र छात्राओं द्वारा निर्मित विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन किया गया, जिसमें 10 मॉडल का चयन किया, जिसमें बालक माध्यमिक शाला मैनपुर, माध्यमिक शाला गोना, जाडापदर, देहारगुडा, दबनई, कन्या शाला मैनपुर, कस्तुरबा गांधी मैनपुर तथा विज्ञान विषय क्वीज प्रतियोगिता में कुमार ममता नायक, कुमारी हिमांशी नागेश, कुमारी भुनेश्वरी, कुमारी तिजेश्वरी का चयन किया गया है जो जिला स्तर मे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान प्रमुख रूप से विकासखण्ड स्त्रोत समन्वंयक अयोध्या राम टांडिया, बीएस नागेश, शेख हसन खान , गोंविद पटेल, सुरज प्रसाद पात्र., भागवत साहू, कांतीलाल साहू, टीकम पटेल, पेश्वर यादव, शेख इम्मुदीन, मुकेश ठाकुर, गजेन्द्र साहू, रंजीत धु्रव, दीपक चतुर्वेदी, परमिला यादव, दिपा चन्द्राकर, सरोज सेन, संध्या कुटारे, कलेन्द्री मरकाम, अंजु ध्रुव, परमानंद पटेल, पंचु साहू, सतीश साहू, आशीष गुप्ता, रामकृष्ण धु्रव, पुलस्त शर्मा, बलराम यादव, लिबास पटेल, फागेश्वर पटेल व शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र उपस्थित थे ।