अगले बरस तू जल्दी आ… नाचते गाते विघ्नहर्ता को भक्तों ने दी अंतिम विदाई
1 min readडोंगरीडीह । 2सितंबर से लेकर 10सितंबर तक क्षेत्र में गणेश चतुर्थी पक्ष का माहौल हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक रहा।भक्तों ने प्रथम पूजनीय देवो में श्रीविघ्नहर्ता भगवान गणेश जी का विधिवत अपने अपने घरों एवं पंडालो में आपसी सहमति,सहयोग एवं भाईचारे से पूरे 10दिनों के लिए स्थापना किये थे।एवं नियमित पूरे 10-11 दिनों तक पूजा अर्चना किये।क्षेत्र में गणेश पर्व का जबरदस्त उत्साह एवं हर्षोल्लास का माहौल निर्मित रहा।
गणेश पंडालो में भगवान गणेश जी के दर्शन के लिए भक्तों की अपार भीड़ रोजाना सुबह शाम उमड़े रहे। पूरे10-11दिनों के पूजा अर्चना पश्चात आज 12सितम्बर को अनंत चतुर्दशी के पावन तिथि को विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी को बाजे गाजे के साथ श्री गणेशा देवा-श्री गणेशा देवा एवं गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के भक्ति गीत के धुन के साथ नाचते गाते हुए अंतिम विदाई देकर गांव स्थित नदी एवं तालाबों में विसर्जन कर मंगल कामना का आशीर्वाद प्राप्त किये।क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिल्दा के पत्रकार मोहल्ले में बाल गणेश समिति द्वारा स्थापित भगवान गणेश जी को समिति के सदस्यों ने धूमधाम से अंतिम विदाई देकर महानदी में विधिवत पूजा अर्चना कर विसर्जन किये।समिति के अध्यक्ष ललित कैवर्त ने बताया कि भगवान गणेश को विसर्जन के लिए ट्रैक्टर में बिठाकर महानदी में विसर्जन करने की बात बताया ।भगवान गणेश के दर्शन ,अंतिम विदाई एवं विसर्जन कार्यक्रम में मोहल्ले वासियों के साथ साथ क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त भी भगवान गणेश का पूजा अर्चना किये और विसर्जन के समय उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किये।ललित कैवर्त ने आगे बताया कि समिति के सदस्यों में बिसनाथ कैवर्त, बिसौहा कैवर्त,ध्रुव कैवर्त, जागेश्वर कैवर्त, डीगेन्द्र कैवर्त,बलराम कैवर्त, सुमित कैवर्त, अनुराग कैवर्त, जोनी कैवर्त, एवं इसके अलावा राम कैवर्त, शिव कैवर्त,ओमप्रकाश निर्मलकर, टिकेश्वर निर्मलकर, राजकुमार कैवर्त, सम्मेलाल कैवर्त, द्रविड़ कैवर्त, सहित पारा के मोहल्ले वासियों का पूरे 10 दिनों तक विशेष सहयोग मिला। समिति के सभी सदस्यों के आपसी सहमति एवं सहयोग से आज विघ्नहर्ता को अंतिम विदाई देकर विसर्जन करने की बात को बताया।गौरतलब हो कि क्षेत्र के आसपास के गाँव में स्थापित गणपति बप्पा को गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ की जयकारे के साथ बाजे गाजे एवं डी जे की धुन पर थिरकते हुए हर्षोल्लास के साथ अंतिम विदाई दिए।अंतिम विदाई के समय में भक्तों ने विघ्नहर्ता को उत्साह भाव के साथ विदा किये।पूरे रास्ते भर गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ की जयकारे की गूंज पूरे दिन भर गूंजता रहा।