Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डीएफओं मंयक ने सामुदायिक वन अधिकार के संफल क्रियान्वयन के लिए मैनपुर में लिया बैठक

1 min read

रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री के मंशानुसार एंव वन मंत्री के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा सामुदायिक वन अधिकार के क्रियान्वयन हेतु तहसील मुख्यालय मैनपुर वन विभाग परिसर में गरियाबंद वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल एंव उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन द्वारा गरियाबंद वन मंडल व उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों की संयुक्त बैठक आयोजित किया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह बैठक सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आयोजित किया गया.

कोविड -‘ 19 के मददेनजर शासन के मंशानुसार सामुदायिक वन अधिकार अविलंब देने के लिए वन मंडल के सभी परिक्षेत्र स्तर पर बैठक का आयोजन किया जा रहा है वन अधिकार अधिनियम 2005 धारा 3 (1) के अंतर्गत सामुदायिक वन अधिकार दिया जाना प्रस्तावित है सामुदायिक वन अधिकार के क्रियान्वयन में गति लाने के लिए वनमंडलाधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूपों नियमों, आवश्यक साक्ष्यों तथा अधिनस्थ अमलों की भुमिका पर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गांव के परम्परागत सीमा के अंतर्गत निस्तारी तथा सामुदायिक कार्यो को मान्यता प्रदान करने हेतु अधिनस्थ कर्मचारियों को आगे बढकर सामुदायिक वन अधिकार के सबंध में जागरूकता संगठित रूप से आवेदन प्राप्त करना तथा अविलबं स्थल सत्यापन करने का निर्देश दिया बैठक में उप वनमंडलाधिकारी देवभोग, सहायक संचालक उदंती मैनपुर, परिक्षेत्र अधिकारी सामान्य मैनपुर, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी, परिसर रक्षक, एंव इदागांव ध्रुर्वागुडी परिक्षेत्र बफर जोन कुल्हाडीघाट परिसर रक्षक सहित वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *