कलेक्टर ने ली धान खरीदी केंद्र प्रभारी और आपरेटरों की बैठक धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त- कलेक्टर डाॅ. भुरे
1 min readखरीदी केंद्रों में 15 हजार क्विंटल से अधिक भण्डारित धान का उठाव होगा यथाशीघ्र
मनीष शर्मा,8085657778
मुंगेली/कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिले के जनपद पंचायत लोरमी के सभाकक्ष में लोरमी जनपद पंचायत क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र प्रभारी और आपरेटरों की बैठक ली। बैठक में उन्होने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 हेतु समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 15 फरवरी तक की जायेगी। उन्होने किसानों से गुणवत्तायुक्त धान खरीदने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होने कहा कि धान खरीदी कार्य में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होने किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल की मान से धान खरीदने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने खरीदी केंद्रों में धान की भण्डारण और उठाव के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि जिस खरीदी केंद्रों में 15 हजार क्विंटल से अधिक धान भण्डारित है उन केंद्रों से धान का उठाव यथा शीघ्र किया जायेगा। इस संबंध में उन्होने जिला विपणन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि कभी भी बेमौसम बारिश होने की संभावना बन जाती है। इस हेतु उन्होने केप कव्हर, पानी निकासी आदि की व्यवस्था को हमेशा सुदृढ़ बनाये रखने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि कुछ कम्प्यूटर आपरेटर प्रातः 11 बजे धान खरीदी केंद्रों में पहुंचते है जिसके कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर उन्होने अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की और कम्प्यूटर आपरेटरों को प्रातः 8 बजे तक धान खरीदी केंद्र में अपना उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नुपूर राशि पन्ना, डिप्टी कलेक्टर डाॅ. आराध्या कमार, जिला खाद्य अधिकारी विमल दुबे, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं उत्तम कुमार कौशिक, सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी सुश्री रश्मि गुप्ता, लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री रूचि शर्मा सहित निर्वाचन हेतु नियुक्त सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।