ध्रुव ने बताया कि बच्चों को नशे से कैसे दूर रखे, बच्चों को क्राइम की घटनाओं से कैसे रोके
1 min read- मैनपुर पुलिस द्वारा ग्राम मोहंदा में जन चौपाल लगाकर बच्चो एवं महिला संबंधी अपराध के रोकथाम के संबंध में दी गई जानकारी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 14 किमी दूर ग्राम पंचायत मोहंदा में आज मंगलवार को मैनपुर पुलिस द्वारा जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों एवं स्कूली छात्र -छात्राओं को अनेक जानकारियां दी गई। इस दौरान मैनपुर थाना के ए एस आई जोहन ध्रुव, थनवार ध्रुव ने बताया कि बच्चों को नशे से कैसे दूर रखे, बच्चों को क्राइम की घटनाओं से कैसे रोके।
महिला कमांडो के द्वारा गांव में किये जा रहे कार्य साथ ही यातायात नियमो बच्चो एवं महिला संबंधी अपराध के रोकथाम के संबंध में अनेक जानकारियां दिया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से आरक्षक प्रदीप कुरेटी, रवि ठाकुर, गणेश आदित्य, डाॅ कुंभकार, मनोज मरकाम, चमन कुर्रे सहित ग्राम के सरपंच, पंच, वरिष्ठ नागरिक, ग्रामीण महिला पुरूष व छात्र -छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।