Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आए से अधिक संपत्ति रखने पर दिलीप पटेल के 6 ठिकानों पर छापा, 3 करोड़ 35 लाख की संपत्ति का खुलासा

1 min read
Dilip Patel's six locations raided for possessing more assets than came, disclosure of assets of 3 crore 35 lakhs
  • कई भ्रष्टाचार में था शिकायत
  • नगरपालिका के निर्वाही अधिकारी दिलीप पटेल
  • ब्रजराजनगर

आए से अधिक संपत्ति मामले तथा कई भ्रष्टाचार में आरोप लगने तथा शिकायत होने पर सम्बलपुर की विजिलेंस टीम में ब्रजराजनगर नगरपालिका के निर्वाही अधिकारी दिलीप पटेल के लगभग 6 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. करीबन 3 करोड़ से भी ऊपर चल,अचल संपत्ति का खुलासा हुआ जिसकी जांच जारी है. जानकारों के मुताबिक यह आंकड़ा ओर भी बड़ा हो सकता है।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 6 बजे से ब्रजराजनगर नगरपालिका के निर्वाही अधिकारी दिलीप कुमार पटेल के 6 ठिकानो पर विजिलेंस का छापा आये से अधिक सम्पति होने के एक मामले में सम्बलपुर माननीय विशेष विजिलेंस जज के आदेश पर झारसुगुड़ा विजिलेंस ने 6 टीम बना कर दिलीप कुमार पटेल के पैतृक घर बेलमुंडा,और एक घर बढ़ईमुंडा, नगरपालिका कॉलोनी में उनका सरकारी आवास, ब्रजराजनगर नगरपालिका का कार्यालय, देवाडीही स्थित उनके रिश्तेदार के पेट्रोल पंप और सुन्दरगढ़ के कालोबहाल स्थित उनका ससुराल में एक साथ छापा मारा.

 इस मौके पर झारसुगुड़ा विजिलेंस डीएसपी द्वारा छह टीम गठित किया गया था और एक साथ बुधवार सुबह 6 बजे से छापा मारा गया डीएसपी परमेश्वर किसान के अनुसार अब तक बहुत से कागजात सोने और चांदी के जवाहरात  बरामद किये जा चुके है और उनका आकलन चल रहा है इस विषय पर ब्रजराजनगर नगरपालिका के निर्वाही अधिकारी दिलीप पटेल ने कहा की में सरकारी कर्मचारी हूँ मेरे खिलाफ जो आरोप लगे है उनकी जांच विजिलेंस द्वारा की जा रही है.

में उनको पूरा सहयोग कर रहा हुँ और जब ये सब पूरी तरह जांच खत्म हो जाएगा तब सच सबके सामने आ जाएगा देर रात तक चले इस जांच में विजिलेंस विभाग को दिलीप पटेल के कई चल ओर अचल संपत्ति का पता चला है जबकि ओर भी मिलने से इनकार नही किया जा सकता है। दिलीप पटेल के यहां मिली कागजतो और सामानों के आधार पर जो संपति मिली है विजिलेंस विभाग के अनुसार बेलमुंडा में दो तल्ला मकान जिसकी कीमत 20,19,852 है,झारसुगुड़ा में ही दो तल्ला घर जिसकी कीमत 37,81,031है, झारसुगुड़ा में ही 14 अलग अलग जमीन जिसकी कीमत करीब 1,65,89,285 है।एक पेट्रोल पंप,एक चार पहिया वाहन,2 दो पहिया वाहन,सोने तथा जेवर,अनेक बैंक में जमा नकद रुपए,नकद तथा अन्य घरेलू सामान इन सभी सामानों तथा नकद को मिलाकर कुल 3,35,82,641/-रुपए कुल आंका गया है।

जिसके बाद लगभग दिलीप पटेल का गिरफ्तार होना लगभग तय माना जा रहा है वही इसकी ओर भी संपति तथा आए ब्यय खंगाला जा रहा है मालूम हो दिलीप पटेल गत कई वर्षों से ब्रजराजनगर के नगरपालिका ने विराजमान है तथा इनपर कई तरह के भ्रष्टाचार तथा अन्य गंभीर आरोप पहले भी लगते रहे है मगर कुछ निजी पहुंच के कारण यह अभी तक बचता रहा था जबकि दिलीप पटेल का सेवानिवृत्त होने का करीब 2 माह ही बचा हुआ था माना जा रहा है कि विजिलेंस विभाग के रडार में ओर भी अधिकारी तथा ठेकेदार हो सकते है अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि ओर कितने लोग इस भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *