छत्तीसगढ़ प्रदेश में गांजे पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की स्पेशल टीम ने की कार्यवाही
1 min readमनीष शर्मा,8085657778
रायपुर/डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 हजार 68 किलो गांजा जब्त किया है, जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग तीन करोड़ बताई जा रही है। 20 क्विंटल गांजे को बड़े शातिर तरीके से तस्करी किया जा रहा था।
DRI की स्पेशल टीम ने गांजे की तस्करी कर रहे एक ट्रेलर, क्लीनिंग ट्रक और कार सहित चार आरोपी गिरफ्तार किया है, इस मामले में पकड़ा गया ट्रेलर पंजाब का है।
तस्करों ने ट्रेलर के आकार को बदल कर तस्करी के लिए तैयार किया गया था, इन वाहनों में ओडिशा से उत्तर प्रदेश तक गांजे की सप्लाई हो रही थी, जाहिर है कि बरामद गांजे की मात्रा से भी अधिक गांजा लेकर वाहन रवाना हुए थे। प्रदेश में दो जगहों पर हुई कार्रवाई में राजधानी रायपुर में सेप्टिक टैंक क्लीनर वाहन से 1230 किलो गांजा जब्त किया गया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं चांपा में 838 किलो गांजा जब्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।