Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भारतवर्ष के लवणकार समुदाय को कैसे जोड़ा जाए विषय पर चर्चा

Discussion on how to connect the salt community of India

मुम्बई। आज भारतीय लवणकार समुदाय का एक प्रतिनिधि मंडल कृष्ण कुमार, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, प्राचीन लवणकार एवं व्यापारी जाति परिसंघ नई दिल्ली के नेतृत्व में भिवंडी, मुम्बई, महाराष्ट्र के अपने समाज के सांसद श्री कपिल मोरेश्वर पाटिल जी के भिवंडी स्थित उनके कार्यालय में मिला और समाज के ऊपर चर्चा की ।

Discussion on how to connect the salt community of India

आज पूरे भारतवर्ष के लवणकार समुदाय को कैसे जोड़ा व संगठित किया जाए इस विषय पर चर्चा किया गया। आज के इस प्रतिनिधि मंडल में गणेश चौहान बिहार, राम सिंह चौहान यूपी आदि थे। भारतीय लवणकार समुदाय के 38 अमर शहीद के नाम का और इन शहीदों के शहादत की याद में देश के

Discussion on how to connect the salt community of India

कई अलग अलग राज्यों में सरकार द्वारा बनाये गये शहीद स्मारकों से संयुक्त एक बैनर भी समाज के सांसद श्री कपिल मोरेश्वर पाटिल जी द्वारा जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *