बागडिही में यातायात और अन्य मुद्दे पर मंथन
1 min readडिक्की से रूपये चोरी होना आमतौर पर देखा जा रहा
बागडिही। झारसुगुडा जिला लईकेरा थाना में थाना प्रभारी विश्वपति पंडा (आईआईसी) के सभापतित्व में प्रति माह की तरह इस बार भी हमारी पुलिस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बागडिही में मुख्य मार्ग पर यातायात सामान्य रूप से करने के लिए चर्चा की गयी। साथ ही स्कूल के समय पर भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण करने सहित आज कल ठगी, चोरी की बार दात, मोटरसाइकिल की डिक्की से रूपये चोरी होना आमतौर पर देखा जा रहा है।
अंचल में हो रही सांप काटने, आकाशीय बिजली के कारण हो रही अकाल मृत्यु, परिवारिक कलह, अनजाने लोग, बैंक से नगद लेन देन करते समय चौकन्ना रहना जैसे और भी कई घटनाओं से अवगत होने के बाद भी हम लापरवाही बरतने लगते हैं। दुर्घटना, सांप काटने, आकाशीय बिजली, अकाल मृत्यु के मामले में शव का पोस्टमार्टम करने की जरूरत है। जबकि कई लोग पोस्टमार्टम नहीं करवाते ओर सरकारी सहायता से वंचित रह जाते हैं। किसी भी प्रकार की घटना- दुर्घटनाओं की जानकारी पुलिस विभाग को देने की बात पर जोर दिया गया ताकि घटनाओं को कुछ हद तक रोका जा सकें। आजकल बैंक के आसपास मोटर साइकिल डिक्की चोर सक्रिय रूप से घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो रहें हैं।कोई संदिग्ध आदमी दिखाई देता है तो पुलिस विभाग को खबर करें। नये व अनजान नम्बर से फोन आता है और आपके बैंक एकाउंट की जानकारी मांगे तो सावधान हो कर दिमाग से काम ले और इस बारे में घर के सदस्यों को भी अवगत कराने के साथ – साथ पुलिस विभाग को जानकारी अवश्य देवे।साथ ही बेपरवाह हो कर तेज गति से गाड़ी चलाना, स्कूल के समय पर भारी वाहनों का गाँव में प्रवेश पर रोकने के सहित कई विषयों पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर सरपंच नटवरलाल अग्रवाल, मुकेश शर्मा, बबलू सिन्हा, राजीव शर्मा, अनुप अग्रवाल, संतोष बारीक, सीता नाएक, भुपाल बाबू, दिनेश अग्रवाल, सुरेन्द्र गुप्ता, अश्वनी मिश्र, राधेश्याम मिश्र व अजय कुमार शर्मा पत्रकार, नवभारत, बागडिही सहित बागडिही आउट पोस्ट के अधीकारी सरोज कुमार नाएक के साथ पुलिस विभाग व हमारी पुलिस समिति के सदस्यों की मौजूदगी रही।