Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रेलवे स्टेशन की अव्यवस्था को लेकर उपभोक्ता संघ की चर्चा

1 min read
Discussions about the disruption of railway station

बलांगीर। बलांगीर जिला रेल उपभोक्ता संघ की ओर से संघ के सलाहकार विक्रमानंद बहिदार की अध्यक्षता में बलांगीर स्टेशन मैनेजर एवं निर्वाही यंत्री के साथ रेल स्टेशन की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इस चर्चा के समय में पता चला कि रेलवे स्टेशन के विशेष कर सफाई कार्य में लापरवाही के कारण यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। इस सफाई कार्य में लापरवाही के बारे में पचा चला कि रेलवे विभाग द्वारा संबलपुर के एक ठेकेदार को 3 वर्ष के लिए 27 लाख 21 हजार 634 रुपये का टेंडर दिया गया है। इस करारनामा के अनुसार एवं दिन में चार सफाई कर्मचारी नियुक्त कर विभिन्न उपकरणों द्वारा रेलवे स्टेशन की सफाई करेंगे परंतु एक दिन में एक सफाई कर्मचारी द्वारा बीना सफाई उपकरणों के रेलवे स्टेशन की सफाई कार्य में नियुक्त किया गया है। इस कार सफाई व्यवस्था ढीली पड़ गई है।

Discussions about the disruption of railway station

स्टेशन परिसर का माहौल दूषित हो रहा है। इस विषय में डीआरएम संबलपुर का ध्यानाकर्षण करने हेतु संघ की ओर से मांग की गई है एवं संघ को उम्मीद है कि डीआरएम इस समस्या के प्रति ध्यान देकर उक्त सफाई कार्य में नियोजित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही प्लेटफर्म  नंबर-3 एवं 4 पर कोच इंडिकेटर को सुचारू नहीं किया गया है। इसे शीघ्र सुचारू करने हेतु संंघ ने मांग की है। इस चर्चा मेंं संघ के वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य पंकजिनी पंडा, वृंंदावन बराल, नित्यानंद मिश्र, संघ के महासचिव गोपबंंधु पुरोहित आदि चर्चा में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *