पिछड़े क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रसार करके विचारशील समाज बनाया जा सकता : श्यामलाल
1 min readसुलतानपुर। विकास खण्ड कुड़वार क्षेत्र के खोखीपुर गांव में अमित कुमार यादव ने बच्चों में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के मद्देनजर निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर की स्थापना की।
कोचिंग सेंटर के उद्घाटन के दौरान मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि समाज में जहाँ अशिक्षा है उस क्षेत्र-समुदाय में विचार शून्यता के साथ-साथ गरीबी, लाचारी, बेकारी, पराधीनता तथा सामाजिक कुरीतियों की जकड़न होती है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार से ही पिछड़े क्षेत्रों में विचारशील स्वस्थ्य समाज की उम्मीद की जा सकती है।
उक्त अवसर पर मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, जिला सेक्रेटरी अनिल कोरी, मोस्ट प्रमुख कुड़वार राम उजागिर (नेवी वाले), सदस्य जिला पंचायत राम शंकर यादव, शिक्षक राजकुमार यादव, अमित कुमार यादव, इसरार अहमद, मोहम्मद अनीस, स्वामी नाथ, श्रवण कुमार यादव, कपूर चन्द्र कश्यप, मोहम्मद हबीब, अशफ़ाक़ बेग, रामराज विश्वकर्मा, सुखदेव, राजबहादुर, राजित राम यादव, वीरेंद्र बहादुर, दानबहादुर, रामसेवक, बरसाती, राम पियारे, शब्बीर अहमद, रविउल्ला, आसन राईन, श्याम प्रकाश यादव, राम औतार यादव, विजय कुमार, ज्ञानेंद्र प्रताप सहित दर्जनों लोग उत्साहवर्धन किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता से.नि.शिक्षक रामचन्द्र यादव ने की।