Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजगांगपुर में जिलापाल की जनसुनवाई में दर्जनों मामलों का निपटारा

Dissolving of dozens of cases in public hearing

राजगांगपुर। राजगांगपुर के ब्लाक कार्यालय परिसर में सुंदरगढ़ के जिलापाल के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार जिलापाल ने आम जनताओं का समस्या तथा शिकायतों का जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल हुए। राजगॉगपुर ब्लाक अंतर्गत के विभिन्न गांव पंचायत से बहुत से  लोग अपनी समस्या तथा शिकायत के साथ जिलापाल को लिखित रूप से अवगत कराया। साथ ही साथ समस्या का समाधान के लिए निवेदन किया।

Dissolving of dozens of cases in public hearing

इस अवसर पर जिलापाल निखिल पवन कल्याण के साथ सुंदरगढ़ जिला पुलिस आरक्षी अधिक्षक सौम्य मिश्र, रेंज अधिकारी प्रताप कोट्टापाली, जिला समाजिक सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार बिशी समेत राजगॉगपुर के बीडीओ तथा अन्य पदस्थ अधिकारियां उपस्थित थे। इस अवसर पर दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल बांटा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *