सामाजिक संगठन दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन के तीसरे वर्षगांठ पर कॉपी, पेन, पेंसिल का किया गया वितरण
1 min readबिलासपुर से प्रकाश झा
बिलासपुर:दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन के सदस्यों द्वारा संस्था के तीसरे वर्षगांठ पर ग्रामीण बच्चों के अध्ययन हेतु सामग्री बांटी गई। संस्था की शुरुआत 3 वर्ष पूर्व रतनपुर प्रांगण से हुई थी। और पुनः इसी मंदिर परिसर में 3 वर्ष बाद माँ महामाया को नमन कर, परिसर में आश्रित गरीबों को फल-फूल बांटकर उनसे आशीर्वाद लिया गया। यह संस्था समाज सेवा के उद्देश्य से जागरूकता व सेवा कार्य करने हेतु स्थापना किया गया था। कोरोना काल के तमाम मुसीबतों को सामना करते आख़िरकार सभी विद्यालय की शुरुआत हो चुकी हैं।
ग्रामीण इलाकों के गरीब वर्ग के बच्चों को मूलतः शैक्षणिक पाठ्यक्रम हेतु अध्ययन सामग्री की जरूरत पड़ती हैं। परंतु कई ग्रामीण घर ऐसे हैं जो अपने बच्चों को अध्धयन कार्य हेतु आर्थिक तंगी व शैक्षिक जागरूकता के अभाव से अपने बच्चों को सहयोग नही कर पाते। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्था दीनबन्धु हेल्प फॉउंडेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र नवागांव, रतनपुर में एक दिवसीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस साक्षरता कार्यक्रम के तहत बच्चों व उनके परिजनों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। व बच्चों को शिक्षा हेतु संकल्प ग्रहण कराकर कॉपी पेन, पाहड़ा समेत जरूरत के सामग्रियां बांटी गई। तत्पश्चात बच्चों के मनोरंजन हेतु पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आयोजित इस कार्यक्रम में पेंटिंग के माध्यम से देशभक्ति के तराने पर नन्हें बच्चों द्वारा कला प्रदर्शन किए गए। अभिभावकों व नागरिकों की उपस्थिति में संस्था द्वारा प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। चित्रकला के माध्यम से भी गांव के बच्चों ने आकर्षक रंगों से संदेश दिया।
शिक्षा स्तर में बदलाव लाने हेतु संस्था द्वारा संकल्प
संगठन के द्वारा साक्षरता अभियान के अंतर्गत सहयोग प्रदान करने व ग्रामीण क्षेत्र में असाक्षर शिक्षार्थियों को शिक्षा हेतु प्रेरित कर उनके जीवन स्तर में बदलाव लाने का संकल्प लिया गया। इस आयोजन में सम्मिलित शिक्षार्थियों को कापी, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, पाहड़ा, कलर पेंसिल, इत्यादि सहित पठन सामग्री दी गई।
इस कार्यक्रम में संस्था सदस्य दीनदयाल साहू, अरुण साहू, नितेश मोहले, दिगांता गुप्ता, अंकित राजपूत, आकाश सोनी, मुकेश साहू, फलित, चन्द्रशेखर, रानी ध्रुव, व ग्राम सरपंच रवि प्रधान, रवि साहू, विजय कुमार धीवर, किरतु राम साहू (पूर्व जनपद सदस्य), देवी शंकर अन्य सदस्य उपस्थित थे।