Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना ‌महामारी में नि:शुल्क आँक्सीजन गैस का वितरण

रायपुर। अखिल भारतीय ईसाई समुदाय अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरविंदर सिंह चडडा ने प्रेस में जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण महामारी ने आज समाज के हर एक व्यक्ति पर अपना प्रभाव से झझोर कर रख दिया है। इस महामारी ने समाज के धन्ना सेठ हो या झोपड़ी में रहने वाला मजदुर सब के सब बेबस और लाचार एक लाईन में खडे़ हैं।
हर एक अौर मोत अपना तांडव कर हाथ फैलाए खड़ी है।
हम चाह कर भी अपने लोगों की कोई मदद नहीं कर पा रहे हैं।

आज यह बीमारी विकराल रूप ले चुकी है। ईश्वर ही हमारा संरक्षक मार्गदर्शक है । चडडा ने बताया कि अखिल भारतीय ईसाई समुदाय अधिकार संगठन, सोनिया गांधी आस्था मंच एवं टैलेंट रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वधान में वर्ष 2020मे भी इस कोरोना महामारी के लांकडाउन के समय कच्चा व पक्का भोजन, दवाई एंव कपडा गरिब मजदुर परिवारों में वितरण कर सेवा की थी।

इस कोरोना महामारी मे हमारे संयुक्त प्रयास से रायपुर शहर व आसपास के क्षेत्रो मे कोरोना वैशिवक महामारी से बीमार जरूरत मद परिवारो को देखते हुए ऑक्सीजन गैस किट की निशुल्क सेवा करने का प्रयत्न किया है। संगठन ने मात्र दो आंक्सीजन सिलेंडर किट स्यंम खरीद कर विगत 22 अप्रेल 2021 दिन से पहला अपना यह सेवा कार्य शुरू किया था।
संगठन के सेवा कार्य को देखते हुए समाज के दानदाताओं द्वारा आज हमें तीन नए ऑक्सीजन गैस सिलेंडर किट के साथ सेवा हेतु दान में दिया। हमारा संगठन उन का तहे दिल से धन्यवाद देता है ।

आगे गुरविंदर सिंह चड्ढा ने बताया कि संयुक्त प्रयास से संगठन द्वारा निशुल्क ऑक्सीजन गैस की सेवा की जा रही है जिस किसी भाई परिवार को ऑक्सीजन गैस की जरूरत हो तो हमारे इन नंबरों पर 24 घंटे (24×7) हमें सेवा का अवसर दिया जा सकता है। 24 घंटे मोबाइल सेवा में गुरविंदर सिंह चड्ढा मोबाइल नंबर 7999974464
वजीनिया गनियन :8878681003
दिलप्रित फ्रांसीसी :8085414529
इस मोबाईल न मेहम से सर्म्पक कर हमारी नि:शुल्क से ले सकते हैंं।

भवदिय
गुरविन्दर सिह चडडा

🙏कृपया अपने लोक प्रिय समाचार पत्र / न्युज चैनल मे प्रकाशिक कर हमे सहयोग मार्गदर्शान प्रदान करें🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *