Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महिला जागृति समूह बिलासपुर द्वारा किया गया सेनेटरी पैड का वितरण

1 min read

बिलासपुर:महिला जागृति समूह बिलासपुर की संस्थापिका एवं अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना के मार्गदर्शन में बालमुकुंद हायर सेकेंडरी स्कूल ताला पारा में कक्षा 9वी से 12वी तक की बालिकाओं को निःशुल्क सेनेटरी पेड का वितरण किया गया एवं साथ ही महावारी के समय स्वच्छता के साथ पेड का सही इस्तेमाल कैसे करते हैं, तथा आत्म रक्षा के तरीके रंजिता दास जी के द्वारा बताया गया,ज्योति सक्सेना ने बालिकाओं को गुड टच-बेड टच के विषय मे विस्तार से बताया,अच्छे स्पर्श एवं बुरे स्पर्श के विषय में प्रकाश डालते हुए रूबी सलूजा ने भी उदाहरण देकर बालिकाओं की समस्या का समाधान किया।

समूह की सदस्य सपना श्रीवास्तव ने भी बालिकाओं को महावारी के समय ज्यादा तकलीफ होने पर या खून की कमी होने पर आयुवेर्दिक दवाई लेने की सलाह दी,साथ ही किरण पाठक ने बच्चियों को बहुत लाभदायक एवं उपयोगी योग टिप्स दिये एवं योगा सिखाया जो पीरियड से होने वाली समस्याओं से राहत दिलाए,बालमुकुंद स्कूल की प्रिंसिपल निशा क्षत्री जी सभी महिला जागृति समूह की सखियो का आभार व्यक्त किया।

आज के प्रोजेक्ट में विशेष सहयोग पेड वितरण में रूबी सलूजा जी का रहा साथ ही पेड वितरण में गमेश्वरी चंद्राकर ,किरण पाठक,करुणा सोनी,खेम साहू,संगीता साहू,रश्मि गुप्ता,बिंदु साहू,प्रीति सक्सेना,रश्मि श्रीवास्तव का रहा । इसके साथ ही विद्यालय में एक निःशुल्क पेड वितरण के लिए पेड बैंक महिला जागृति समूह,सौम्य एक उड़ान तथा इनरव्हील क्लब ऑफ बिलासपुर की ओर से खोला गया, जो छात्राएं आज विद्यालय नही आयी थी उन्हें एवं जब भी विद्यालय में किसी भी छात्रा को पेड़ की आवश्यता हो ले सकती हैं । ये पेड बैंक साल भर चलता रहे इसके लिए 100 पेड महिला जागृति समूह ,100 पेड सौम्य एक नई उड़ान एवं 100 पेड इनरव्हील क्लब की और से बालमुकुंद स्कूल की प्राचार्या निशा क्षत्री को दिए गए,आज के पेड वितरण से 100 बच्चियां लाभांवित हुई,आज के प्रोजेक्ट कार्य को सफल बनाने में रूबी सलूजा,ज्योति सक्सेना,निशा क्षत्री,रंजिता दास, सपना श्रीवास्तव, किरण पाठक,गरिमा वार्ष्णेय,संगीता साहू,गेमेश्वरी चंद्राकर, खेम साहू,करुणा सोनी,किरण पाठक,रश्मि गुप्ता,रश्मि श्रीवास्तव बिंदु साहू जी का विशेष योगदान रहा ,समाज सेवा एवं महिलाओं की अन्य गतिविधियों में बिलासपुर में एक विशेष महत्व रखता है ये समूह इस समूह में 80 महिलाएं मिलकर समाज सेवा के कार्य कर रही हैं।

अभी समूह की ओर से करवा चौथ के उपलक्ष्य में बिलासपुर की सभी महिलाओं के लिए निःशुल्क करवा चौथ थीम पर प्रतियोगिता रखी गयी है, करवा क्वीन,करवा सजाओ,करवे की थाली सजाओ प्रतियोगिता, दीवाली उत्सव पर भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होने जा रहा हैं, समाज सेवा में सेनेटरी पेड वितरण सालों भर जारी रहता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *