Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला प्रशासन लोगों की मांग एवं समस्याओं का निराकरण करने प्रतिबद्ध : कलेक्टर श्री छिकारा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • ग्राम जामगांव में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन’
  • शिविर में कुल 87 आवेदन हुए प्राप्त, लोगों को शासकीय योजनाओं और उसके लाभ के बारे में किया गया जागरूक

गरियाबंद। लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने एवं उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विकासखंड फिंगेश्वर के ग्राम जामगांव में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विकासखंड फिंगेश्वर सहित आसपास के अन्य गांव के लोग भी पहुंचकर योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक हुए।

शिविर में शामिल कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कहा कि जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का उद्देश्य लोगो को उनकी समस्याओं और मांगों से राहत दिलाना है। जिला प्रशासन लोगों की समस्याओं के निराकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

शिविर में सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें लोगों ने अपनी मांगों और समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। शिविर में ग्रामीणों से कुल 87 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री छिकारा ने प्राप्त आवेदनों का यथा शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। शिविर में जिला पंचायत सभापति श्रीमती मधुबाला रात्रे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री भावसिंह साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, एसडीएम फिंगेश्वर श्री नवीन भगत, जनपद पंचायत सीईओ श्री अजय पटेल अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।