Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

इंदागांव में जिला सहकारी बैंक शाखा प्रारंभ की जाए- युमेन्द्र कश्यप

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर- मैनपुर ब्लॉक मुख्यालय से 40 कि.मी. दूर इंदागांव में जिला सहकारी बैंक उपशाखा प्रारंभ करने की मांग करते हुए युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप नें कहा कि- मैनपुर ब्लॉक के इंदागांव में जिला सहकारी बैंक शाखा प्रारंभ करनें की मांग यहां के स्थानीय नेताओं, किसानों, ग्रामीणों द्वारा वर्षों से किया जा रहा है। आवेदन निवेदन से लेकर चक्काजाम, धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल तक किया जा चुका है, लेकिन अब तक इस ओर शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं जा रहा।

इंदागांव, अमली, कोयबा सहित उदन्ती अभ्यारण्य क्षेत्र के भीतर बसे सायबीनकछार, जांगड़ा, करलाझर, अमाड़ सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों, किसानों को बैंक संबंधित कार्य से मैनपुर स्थित जिला सहकारी बैंक जाना पड़ता है। वापस घर आनें में देर रात हो जाती है। इतना ही नहीं बल्कि मेनरोड़ से अभ्यारण्य क्षेत्र के भीतर बसे गांवों तक पक्की पहुंच मार्ग नहीं होनें से इन गांवों के ग्रामीणों को आने जानें में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अभ्यारण्य क्षेत्र होने के कारण जंगली जानवरों के खतरे का भी भय बना रहता है। ऐसे में इंदागांव में बैंक की शाखा खोलनें से इंदागांव सहित उदंती अभ्यारण्य के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों, किसानों को बैंक संबंधित कार्य के लिए मैनपुर जाना नहीं पड़ेगा। निकटस्थ बैंक शाखा खुलने से बैंक संबंधित काम में आसानी होगी एवं अंचल के ग्रामीणों के पास समय के साथ आर्थिक की बचत होगी। श्री कश्यप नें आगे कहा कि- शासन प्रशासन एवं जिम्मेदार जनप्रतिनीधियओं द्वारा इस ओर ध्यान न देना दूर्भाग्यजनक है। इंदागांव में बैंक शाखा प्रारंभ करने को लेकर उचित पहल की जानी चाहिए, ताकि सुदूर अंचल के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को राहत मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *